पुणे का गिफ्ट देख भावुक हुए कैप्टन कूल, शायद ही कभी इसे भूला पाएंगे धोनी

Published - 14 May 2018, 09:02 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग में क्रिकेटरों के साथ साथ उनके परिजन भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं. अमूमन आईपीएल के हर मैच के क्रिकेटर्स की पत्नी, माशूका, बच्चें और परिवार के अन्य सदस्य मैदान पर चीयर करते दिख जाते हैं. इस सीजन भी आपको लगभग हर क्रिकेटर का कोई न कोई चाहने वाला मैदान में चीयर करते दिख रहा होगा. कुछ ऐसा ही है चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे कैप्टन कूल महेंद्र महेंद्र सिंह धोनी के साथ. उनकी पत्नी साक्षी अपनी बेटी जीवा संग करीब करीब हर मैच में चीयर करने पहुँच रही है.

आईपीएल 2018 में चेन्नई के हर मैच में जीवा अपनी मम्मी के साथ अपने पापा महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टीम को चीयर करने मैदान में आती हैं. इन मैचों के दौरान ही जीवा अपनी क्यूट अंदाज से सबका दिल जीत रही हैं. मैदान पर जीवा कभी चेन्नई की फ्लैग लिए तो कभी चेन्नई की टी-शर्ट पहनकर टीम को चीयर कर रही हैं.

चेन्नई के इन मैचों के दौरान जीवा के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रविवार (13 मई) को पुणे में खेले गए मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. इस मैच को जीतने के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. इस जीत के बाद पुणे के ग्राउंड स्टाफ ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक बेहद खास तोहफा दिया.

दरअसल, पुणे के ग्राउंड स्टाफ ने महेंद्र सिंह धोनी को एक पोट्रेट गिफ्ट किया है. यह पोट्रेट महेंद्र सिंह धोनी का है और नन्ही जीवा उनकी गोद में है. यह तोहफा बेहद ही प्यारा और खास है.

बता दें, अंबाती रायडु (नाबाद 100) की पहली शतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 में दूसरी बार सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. चेन्‍नई ने अपने होमग्राउंड पुणे में हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ में लगभग प्रवेश कर लिया. दो साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई ने नौंवीं बार लीग के प्लेऑफ में प्रवेश किया.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी जीवा धोनी साक्षी