VIDEO: धोनी को चेपॉक में देख भावुक हुए ग्राउंड स्टाफ, बुजुर्ग से लेकर युवा ने ऑटोग्राफ के लिए लगाई लंबी लाइन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: धोनी को चेपॉक में देख भावुक हुए ग्राउंड स्टाफ, बुजुर्ग से लेकर युवा ने ऑटोग्राफ के लिए लगाई लंबी लाइन

MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ी नहीं इमोशन हैं. IPL 2023 के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) चाहे चेन्नई में अपना मैच खेली हो या फिर चेन्नई के बाहर किसी भी शहर में. हर जगह सिर्फ धोनी और धोनी की गूंज सुनाई दी. मैच कोलकाता में हो या लखनऊ में पीली जर्सी का हुजूम दिखा. फैंस को लग रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी IPL है इसलिए वे अपने हीरो को आखिरी बार खेलते हुए देख लेने के लिए स्टेडियम में जमा हो रहे हैं साथ ही धोनी से पहले आए बल्लेबाज के आउट होने की दुआ भी कर रहे हैं. शायद ऐसा पहली बार हो रहा है. इसलिए कहा जा रहा है धोनी इमोशन हैं. फिलहाल चेन्नई को फाइनल में पहुँचा चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  चेन्नई (CSK) के चेपॉक स्टेडियम में ही मौजूद हैं और वहीं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

धोनी ने ग्राउंड स्टाफ का जीता दिल

MS Dhoni

धोनी का जलवा किसी एक आयु वर्ग विशेष में नहीं बल्कि हर वर्ग में है. धोनी (MS Dhoni)  को भी इस बात अंदाजा है और यही कारण है कि फिल्ड पर वे सभी से एक समान भाव से मिलते हैं. वायरल हो रही वीडियो में धोनी चेपॉक स्टेडियम के ग्राउंड्स मैन से मिल रहे हैं और उन्हें ऑटोग्राफ दे रहे हैं. इसके अलावा धोनी को ग्राउंड स्टाफ को पुरस्कृत करते हुए भी देखा जा सकता है. किसी भी मैच को संभव बनाने में ग्राउंड स्टाफ का कितना अहम रोल होता है ये धोनी को पता है और यही वजह है कि धोनी की ऐसी कई वीडियो इस सीजन में और इससे पहले भी वायरल हुई हैं.

10 वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई

CSK

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को रिकॉर्ड 10 वीं बार फाइनल में पहुँचाया है. 10 बार फाइनल में पहुँचने वाली चेन्नई लीग की अकेली टीम है. चेन्नई ने पहले क्वालिफायर में IPL 2022 की विजेता और इस सीजन की टॉप टीम गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में उसका मुकाबला गुजरात टाइंटस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

क्या जीत के साथ विदाई लेंगे थाला?

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)  4 बार चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को IPL का चैंपियन बना चुके हैं. जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि ये उनका आखिरी IPL हो सकता है तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ये ही उम्मीद कर रहे हैं कि थाला यानि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई को पांचवी हार चैंपियन बनाकर ही IPL को बतौर खिलाड़ी अलविदा कहें.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में जल्द डेब्यू करेंगे मुंबई इंडियंस के यह 3 खतरनाक खिलाड़ी, रोहित शर्मा खुद दे चुके हैं बयान

MS Dhoni csk एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 आईपीएल 2023