KBC 13: एमएस धोनी से जुड़े इस सवाल के जवाब पर कंफ्यूज हुए गांगुली-सहवाग, एक्सपर्ट की लेनी पड़ी राय

author-image
Shilpi Sharma
New Update
MS Dhoni-Sehwag Ganguly

सोनी टीवी के मशहूर रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 13) के 13वें सीजन में एमएस धोनी (MS Dhoni) से जुड़ा एक ऐसा सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के पास भी नहीं था. ये दोनों पूरी क्रिकेटर इस शो में  स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. यहां पर महानायक के साथ इनका सवाल-जवाब भी हुआ.

अमिताभ बच्चन ने गांगुली और सहवाग से पूछा था ये सवाल

MS Dhoni

दरअसल शो के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अपनी क्रिकेट लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी साझा किए और कई सवालों के जवाब भी दिए. इस दौरान इन दोनों ने अपने फाउंडेशंस के लिए 25 लाख की रकम भी जीती. शो में पहुंचे इन दोनों क्रिकेटरों ने जवाब देने के लिए चारों हेल्प लाइन का इस्तेमाल किया.

क्रिकेट से जुड़े एक सवाल पर इन दोनों ने एक्सपर्ट की राय ली. ये सवाल एमएस धोनी (MS Dhoni) से संबंधित था. सवाल-जवाब के इस सिलसिले में अमिताभ बच्चन ने सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग से क्रिकेट से जुड़ा क्वेश्चन पूछा. सवाल था ये कि, ट्रेविस डाउलिन का विकेट, किस पूर्व भारतीय कप्तान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विकेट है? इस सवाल में 4 ऑप्शन भी थे.

ये थे सवाल के 4 ऑप्शन

publive-image

1. एम एस धोनी
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन
3. सुनील गावस्कर
4. राहुल द्रविड़

दोनों पूर्व क्रिकेटरों को लेनी पड़ी एक्सपर्ट्स की राय

publive-image

सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग इस सवाल को सुने के बाद आपसे में काफी कंफ्यूज दिखे. इसके बाद जब दोनों को समझ नहीं आया तो इन्होंने अलग-अलग जवाब दिए. गांगुली ने तो इसके लिए गावस्कर का नाम लिया. वहीं सहवाग ने अजहरुद्दीन के नाम के साथ गए. इसके बाद दोनों ने कहा कि, हम एक-दूसरे से सहमत नहीं है. काफी कंफ्यूजन हुई तो इन्होंने लाइफ लाइन एक्सपर्ट की सलाह ली.

publive-image

एक्सपर्ट ने इस सवाल का जवाब देते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया. एक्सपर्ट ने बताया कि ट्रेविस डाउलिन 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज की ओर से खेले थे. इस दौरान मैच में उन्होंने दिनेश कार्तिक को विकेट थमाए थे और यह विकेट लिया था. इसके बाद उन्होंने एक और विकेट लिया था. लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया था. ऐसे में कैप्टन कूल के नाम केवल एक अंतरराष्ट्रीय विकेट है और वो ट्रेविस डाउलिन का विकेट था. साथ ही एक्सपर्ट ये बात भी स्पष्ट कर दी कि, गावस्कर ने एक ही टेस्ट विकेट लिया है और वो जहीर अब्बास का है.

सौरव गांगुली एमएस धोनी वीरेंद्र सहवाग अमिताभ बच्चन