New Update
MS Dhoni: टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के खिलाफ मुकाबले से की. 6 जून को यूएसए बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था. लेकिन मैच का नतीजा सुपर ओवर के ज़रिए निकला. यूएसए ने इस मैच में शानदार खेल का मुज़ायरा पेश करते हुए विश्व विजेता टीम को धूल चटा दी. हालांकि अब पाकिस्तान की हार का सबसे ज्यादा दुख अगर किसी व्यक्ति को हुआ है तो वह एमएस धोनी के सबसे करीबी दोस्त हैं.
MS Dhoni के दोस्त का दिल टूटा
- पाकिस्तान को विश्व कप 2024 के पहले ही मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ घुटने टेकने पड़े. इस हार के साथ पाकिस्तान को मनोबल काफी गिर गया.
- लेकिन इस हार का दुख कप्तान बाबर आज़म से भी ज्यादा अगर किसी व्यक्ति को हुआ है, तो वो गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) हैं.
- दरअसल गैरी को इस साल ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है. ऐसे में उनकी कोचिंग में विश्व कप 2024 का पहला ही मैच अमेरिका जैसी छोटी टीम से हारना चिंता का विषय है.
भारत को बना चुके हैं विश्व चैंपियन
- गैरी कर्स्टन ने साल 2011 में भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाया गया था. एमएस धोनी (MS Dhoni)और गैरी कर्स्टन की जोड़ी ने साल 2011 वनडे विश्व कप में शानदार खेल दिखाते हुए 28 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.
- दोनोंके बीच आज भी अच्छी बॉडिंग है. गैरी ने भारत के लिए शानदार कोचिंग दी. इसके अलावा उन्होंने कई देश को अपनी सेवाएं दी है. गैरी कर्स्टन, विश्व कप 2024 से पहले आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए सपोर्ट स्टाफ के रूप में अपना योगदान दे रहे थे.
I feel bad for Gary Kirsten. He won the World Cup with India, but he joined a clueless team like Pakistan just to tarnish his reputation. He had a great track record and respect worldwide, but he picked the wrong team this time. pic.twitter.com/YRoNQNftxc
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 6, 2024
9 जून को महामुकाबला
- पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान विश्व कप में अपना दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ 9 जून को न्यू यॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेलेन के लिए उतरेगी.
- दोनों ही टीमों के लिए ये कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. जहां इस मुकाबले में भारत अपने आत्मविश्वास के साथ नज़र आएगी, तो वहीं पाकिस्तान के हौसले यूएसए से हारने के बाद पस्त होंगे.
- हालांकि पाकिस्तान अपनी नई रणनीति के अलावा प्लेइंग इलेवन में भी बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है. आखिरी बार विश्व कप में दोनों ही टीमें आमने सामने थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.