टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni )के फैन केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के हर कोने में मौजूद है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अहम किरदार निभाया था. हालांकि एमएस धोनी टीम इंडिया से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह सीएसके की ओर से अब भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. वैसे तो एमएस धोनी सोशल मीडिया पर बहुत कम ही एक्टिव रहते हैं. लेकिन इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में एमएस धोनी (MS Dhoni)का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी बीवी के साथ हवाई जहाज़ की सैर कर रह हैं.
हवाई जहाज़ की सैर करते दिखे MS Dhoni
आईपीएल 2023 में एमएस धोनी (MS Dhoni)की गज़ब फैन फ्लॉइंग देखने को मिली थी. हालांकि इस बार एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांचवी बार चैंपियन भी बनाया. वहीं माही इन दिनों अपनी पत्नी के साथ हवाई जहाज़ की यात्रा करते हुए कैमरे में कैद हो गए. जिसकी खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पूर्व भारतीय कप्तान के फैन इस वीडियो को जमकर पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं.
The way he winks his eyes 🥺
Also the way she is acting kittenish while having is wife right next to him 🥰What a video @msdhoni 🤩 pic.twitter.com/SkrhQeZnDE
— LEO (@BoyOfMasses) June 25, 2023
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो मे आप देख सकते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni)और उनकी धर्मपत्नी हवाई जहाज़ की यात्रा कर रही है. इस दौरान एमएस धोनी को एयर होस्टेस ढेर सारी चॉकलेट थाली में लाकर देती है. एमएस धोनी भी मुस्कुराते हुए चॉकलेट को अपने पास रख लते हैं. इस दौरान एयर होस्टेस और एमएस धोनी की कुछ देर तक बात-चीत भी होती है.
सीएसके के कप्तान भी एयर होस्टेस के सवालों का मुस्कुरा कर जवाब देते हैं. बहरहाल इस वीडियो को इंटरनेट की दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो देखकर ऐसा अंदाज़ा लगया जा सकता है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपने परिवार के साथ वेकेशन एंजॉय करने निकल पड़े हैं.
MS Dhoni का शानदार रहा था आईपीएल सीज़न
एमएस धोनी ने इस बार अपनी कप्तानी में सीएसके को पांचवा खिताब हासिल कराया. उन्होंने इस सीज़न भले ही अपने बल्ले से कम रन बनाए लेकिन अपनी कप्तानी से दुनिया का दिल जीत लिया. उन्होंने इस सीज़न आईपीएल में 16 मैच में 34.67 की औसत के साथ 104 रन बनाए थे. वहीं उनके इंटरनेशल करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच में 38.09 की औसत के साथ 4876 रन बनाए हैं. इसके अलावा 350 वनडे मैच में 50.58 की औसत के साथ 10773 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 98 टी-20 मैच में 1282 रन बनाए हैं.