एमएस धोनी पहुंचे मद्रास हाई, IPS अधिकारी के खिलाफ दायर की याचिका, जानिए पूरा मामला

Published - 05 Nov 2022, 08:13 AM

MS Dhoni madras high court

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी वह आए दिन ही सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं वह एक बार फिर विषय का चर्चा बन गए हैं। उनके इस बार लाइमलाइट में आने की वजह विवादों से भरी हुई है। दरअसल, पूर्व कप्तान ने आईपीएस अधिकार के खिकफ़ मद्रास उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने आईपीएस अधकारी पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

MS Dhoni ने आईपीएस अधिकारी के खिलाफ दायर की जनहित याचिका

MS Dhoni

एमएस धोनी ने आईपीएस अधिकारी संपत कुमार के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका जारी की है। उन्होंने संपत पर वकील के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और कार्यवाही करने की मांग की है। दरअसल, आईपीएल 2013 के दौरान हुए फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले को संपत कुमार लीड कर रहे थे। इस मामले की कार्यवाही के बीच इन्होंने माही को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद पूर्व कप्तान ने संपत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि आईपीएस अधिकारी संपत कुमार मेरे ऊपर स्पॉट फिक्सिंग को लेकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बयान के बाद एमएस ने कोर्ट से 100 करोड़ रुपए हर्जाने के तौर मांगे थे। माही की इस अपील के बाद कोर्ट ने 18 मार्च 2014 को संपत को धोनी के खिलाफ किसी भी तरह का बयान ना देने का आदेश दिया। हालांकि इसके बाद भी कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर किया था। जिसमें न्यायिक व्यवस्था और उसके खिलाफ मामलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख वकील के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। आईपीएस अधिकारी की इस टिप्पणी के बाद एमएस धोनी ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अब इस मामले पर हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। ।

MS Dhoni रहे हैं टीम इंडिया एक सफल कप्तान

MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम भारतीय टीम के सफल कप्तानों में शुमार है। इसके अलावा वह दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए टी20 विश्वकप, वनडे विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इसी के साथ बता दें कि एमएस 15 अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए क्रिकेट से अभी भी जुड़े हुए हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस लीग में खेलते हुए नजर आते हैं। वह सीएसके के लिए चार बार ट्रॉफी जीत चुके हैं।

Tagged:

indian cricket team team india MS Dhoni bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर