मथीशा पथिराना ने IPL के बाद कटवा दी एमएस धोनी की नाक, इंटरनेशनल डेब्यू पर की शर्मनाक हरकत
Published - 03 Jun 2023, 10:30 AM

Table of Contents
श्रीलंकाई गेंदबाज़ मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में अपनी धारदार गेंदबाज़ी का जलवा दिखाया है. सीएसक की ओर से खेलते हुए वे अपने धमाकेदार प्रदर्शन से बल्लेबाज़ों पर कहर बन कर टूटे थे. सीएसके ने उनकी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर फाइनल तक का सफर तय किया और ट्रॉफी पर कब्ज़ा भी जमाया.
इस सीज़न मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)ने डेथ ओवर में किफायती गेंदबाज़ी कर अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. वहीं आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें श्रींलंका की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन उनकी इस मैच में जमकर कुटाई हुई.
अफगानिस्तान के खिलाफ किया डेब्यू
Matheesha Pathirana के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इसके अलावा वह अपनी लाइन लेंथ से भी भटकते हुए नज़र आए. उन्होंने अपने स्पेल में 16 वाइड गेंद फेकी. मथीशा पथिराना ने अपने 8.5 ओवर के स्पेल में 66 रन लूटा दिए और केवल 1 विकेट को ही अपने नाम कर पाए. अफगान के बल्लेबाज़ों ने उनकी बुरी तरह धुनाई कर दी.
🎉🏏 Exciting moment for Matheesha Pathirana as he receives his One Day International cap from skipper Dasun Shanaka! 🙌#SLvAFG pic.twitter.com/2EaBAXYwzC
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 2, 2023
श्रीलंका ने गवांया मुकाबला
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – WTC फाइनल में नहीं खेल पाएंगे रविचंद्रन अश्विन, कोच के बयान ने मचाई सनसनी