Team India: 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया और कुछ समय बाद वह खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रमुख खिलाड़ी बन गए. लेकिन एक-दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उसको टीम इंडिया में मौका मिलना बंद हो गया. अब आलम ये है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी को चयनकर्ताओं ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद अब इस खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया है, जिससे पता चलता है कि यह खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया से विदाई ले सकता है.
Team India से भुवनेश्वर कुमार ले सकते संन्यास
यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया से बाहर के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) में टेस्ट डेब्यू किया था. तेज गेंदबाज जल्द ही भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बन गए और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में से एक बन गए. लेकिन कुछ खराब मैचों के बाद भारतीय चयनकर्ता ने उन्हें अब नजरअंदाज कर दिया है. अब ऐसा माना जा रहा है की वह संन्यास ले सकते हैं.
भुवी ने अपने इंस्टाग्राम से क्रिकेटर शब्द हटा दिया है
इस बीच टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे स्विंग किंग के नाम से मशहूर गेंदबाज भुनेश्वर कुमार ने कुछ ऐसा किया है, जिससे लग रहा है कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. दरअसल हाल ही में इस गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम बायो से भारतीय क्रिकेटर को हटाकर सिर्फ इंडियन लिखा है.
यानी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो से 'क्रिकेटर' शब्द हटा दिया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भुवी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले भुवी को काफी लंबे समय से रोहित शर्मा टीम इंडिया में मौका नहीं दिया है.
आखिरी बार भुवनेश्वर ने इस दिन खेला था Team India के लिए मैच
मालूम हो कि भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया (Team India)से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके अलावा अगर भुवनेश्वर कुमार के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37 पारियों में 26.09 की औसत और 2.94 की इकॉनमी से 63 विकेट लिए.
उन्होंने 121 वनडे मैचों की 120 पारियों में 35.11 की औसत और 5.08 की इकॉनमी से 141 विकेट लिए हैं. उन्होंने 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 86 पारियों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट लिए हैं. वह 2015 और 2019 विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का भी हिस्सा रहे हैं.
ये भी पढें: WI vs IND: बारबडोस का मौसम हुआ बेईमान! दूसरे ODI में बारिश का अनुमान, रद्द हो जाएगा मैच!