MS Dhoni: भारत में इस वक्त रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. देश के इस घरेलू रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक और ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसका बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. इस खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है. खास बात ये है कि ये आईपीएल में एस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. धोनी के पसंदीदा खिलाड़ी ने 277 रनों की पारी खेलकर अपमा नाम चर्चा में ला दिया है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी.
MS Dhoni के चेले ने उड़ाया गर्दा
दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2024 में मध्य प्रदेश बनाम उड़ीसा का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालाँकि, उनका अपना निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ. उनके इस फैसले को उड़ीसा के बल्लेबाज शुभ्रांसु सेनापति ने गलत साबित किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और दोहरा शतक जड़ दिया. मालूम हो कि सेनापति आईपीएल में एमएस धोनी( MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके के लिए खेलते हैं.
शुभ्रांसु सेनापति ने खेली 277 रनों की पारी
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए उड़ीसा की पारी शुरुआत में थोड़ी लड़खड़ा गई. पहले तीन विकेट गिरने के बाद शुभ्रांसु सेनापति बल्लेबाजी करने आए और अपनी टीम की गिरती हुई परी को अपने कंधों पर उठाया. उन्होंने मैदान पर जोरदार बल्लेबाजी की और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. अगर उनकी पारी की बात करें तो सेनापति ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया और 277 रन बनाए. इन 277 रनों को बनाने के लिए एमएस धोनी ( MS Dhoni) के चाहिते ने 487 गेंदों में 19 चौके और 11 छक्कों की मदद ली. वही उनका स्ट्राइक रेट 56 का रहा.
उड़ीसा ने पहली पारी में बनाएम498 रन
शुभ्रांसु सेनापति की बदौलत ही उड़ीसा पहली पारी में सभी विकेट के नुकसान पर 498 रन बनाने में सफल रही. उनकी इस पारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिड़की में कितना प्रतिभावान हैं. सेनापति के अलावा राजेश धूपर ने 51 रन बनाए. हर्षित राठौड़ ने भी 61 रनों की नाबाद पारी खेली. इन तीनों के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी बल्ले से छिटपुट योगदान दिया.
ये भी पढें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान