MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं. यही वजह है कि आईपीएल में उनके प्रति फैन्स में अलग ही दीवानगी है. मैच चाहे भारत के किसी भी कोने में हो या किसी भी टीम के खिलाफ, क्यों नया हो? स्टेडियम में फैंस सिर्फ पीली जर्सी में नजर आते हैं. इन दिनों वो इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन खेल रहे हैं. माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी सीजन है.
आईपीएल 2024 खत्म होते ही वो इस लीग को भी अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में चेन्नई की पीली जर्सी पहन धोनी को देखने के लिए करोड़ों फैंस लगातार मैदान में जा रहे हैं. लेकिन इस बार माही के फैंस ने मैदान में कुछ ऐसा किया है, जिस पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आइए पहले बताते हैं कि मामला क्या है.
स्टेडियम में जाने के लिए MS Dhoni के फैंस ने किया ये काम
- मालूम हो कि पिछले शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने उप्पल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला खेला था, जिसमें SRH ने आखिरी ओवरों में वापसी करते हुए 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
- लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए फैंस की दीवानगी चरम पर थी.
- बता दें कि धोनी के प्रशंसक मैच देखने के लिए बैरिकेड तोड़कर मैदान में घुस गये थे.
- हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
ఉప్పల్ స్టేడియం వద్ద పరిస్థితులు ఎలా ఉన్నాయో ఓ సారి చూడండి..
— ChotaNews (@ChotaNewsTelugu) April 5, 2024
గేట్ నంబర్ 4 వద్ద ఉద్రిక్తత.. ఫ్యాన్స్ ఓవరాక్షన్.. గేట్ దగ్గర ఉన్న బారికేడ్లని తోసేసిన అభిమానులు.. అదుపుచేసిన పోలీసులు
Take a look at the conditions at Uppal Stadium.
Tension at gate number 4.. fans overaction.. fans… pic.twitter.com/Pj2oLfJcn2
ये भी पढ़ें: शिवम दुबे का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! इस ऑलराउंडर के लिए द्रविड़-अगरकर राजी
फैंस और पुलिस के बीच झड़प
- वीडियो में दिख रहा है कि कई फैंस एमएस धोनी (MS Dhoni) की 7 नंबर की जर्सी पहनकर स्टेडियम में घुसने के लिए बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं.
- स्थानीय मीडिया के मुताबिक, प्रशंसकों का गुस्सा तब बढ़ गया जब वैध टिकट होने के बावजूद वे स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाए.
- ऐसे में फैंस और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की तक हो गई. तनाव की स्थिति इस हद तक बढ़ गई थी कि प्रशंसकों की भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों की अनदेखी की और उप्पल स्टेडियम के गेट नंबर 4 पर लगे बैरिकेड्स तोड़ दिए.
- मामला काफी बढ़ गया था, लेकिन पुलिस ने कुछ देर बाद स्थिति पर काबू पा लिया.
एमएस धोनी के नाम से गूंजता है स्टेडियम
- गौरतलब हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं हैं.
- आपको बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही कप्तानी छोड़ दी थी और युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था.
- कप्तानी छोड़ने के बाद माही की दीवानगी स्टेडियम में बरकरार है. इस बात का अंदाजा सीएसके के कप्तान के बैटिंग के लिए आने के अंदाज से भी लगाया जा सकता है.
- मैदान में फैंस सिर्फ माही माही की आवाज से गूंज उठता है. ऐसा ही कुछ SRH के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला. हालांकि माही इस मैच में ज्यादा नहीं खेल सके. वह 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के 1 हेयर कट की कीमत सुन चकरा जाएगा आपका माथा, खुद आलिम हकीम ने किया चौंकाने वाला खुलासा