MS Dhoni के फैन के खिलाफ एक्शन में पुलिस, पहले किया गिरफ्तार, अब इन क्रिमिनल धाराओं के तहत दर्ज की FIR

Published - 12 May 2024, 06:24 AM

ms-dhoni-fan-jaykumar-jani-arrested-by-police

MS Dhoni: अहमदाबाद में 10 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला खेला गया. CSK की पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर लाइव के दौरान मैदान में घुस गया था. जिसके बाद धोनी ने अपने फैन को गले लगाकर मैदान से बाहर जाने के लिए कहा.

वहीं अब इस मामले पर बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि सुरक्षा तोड़कर MS Dhoni से मिलना फैंस को भारी पड़ गया है. पुलिस ने इस 21 वर्षीय कॉलेज छात्र को गिरफ्तार कर क्रिमिनल धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.

सुरक्षा तोड़कर MS Dhoni से मिलना फैन को पड़ा भारी

  • महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की दिवानगी देखते ही बनती है. फैंस माही की एक झलक देखने के लिए बड़े ही बेताब रहते हैं. लेकिन, कई बार फैंस अति उत्साहित हो जाते हैं. जिसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना कर पड़ जाता है.
  • गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी का एक फैन लाइव मैच में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुस गया.
  • इस फैन की धोनी से मिलने की इच्छा तो पूरी हो गई. लेकिन, उसे इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि उसकी इस हरकत के लिए बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. पुलिस ने इस मामले प संज्ञान लेते हुए इन फैन को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने गिरफ्तार कर दर्ज की FIR

  • पुलिस ने धोनी (MS Dhoni) के फैन को मैदान पर मैच बाधित और सुरक्षा तोड़ने के लिए गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने इस 21वर्षीय कॉलेज के छात्र पर आपराधिक अतिक्रमण का आरोप लगाया है.
  • TOI इंडिया की खबर के मुताबिक युवक पर आईपीसी की धारा 447 (आपराधिक अतिक्रमण) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

सहायक पुलिस आयुक्त डीवी राणा ने मामले पर दी सफाई

  • धोनी (MS Dhoni) का फैन नाम जयकुमार जानी (Jaykumar Jani) है जो भावनगर जिले के रबारिका गांव का रहने वाला है. जिसकी उम्र 21 साल है और वह कॉलेज का में पढ़ाई कर रहा है. वह अपने भाई के साथ इस मैच को देखने आया था.
  • पुलिस ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ये युवक कैसे मैदान में घुस गया. पुलिस आयुक्त जीवी राणा ने अपनी बात रखते हुए कहा,

''वह बैरिकेड्स कूद गया और उस क्रिकेटर (धोनी) की ओर भागा जो बल्लेबाजी कर रहा था. डीआरएस ब्रेक के दौरान, जानी ने सबसे पहले ब्लैक स्क्रीन के पास लगे मेटल बैरिकेड्स को कूदा और पिच की ओर भागा. उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया और चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन भेज दिया गया.''

यह भी पढ़ें: KKR ने MI को हराकर प्लेऑफ में की एंट्री, तो खुशी से झूमे हर्षित-गंभीर, ऐसे मनाया टीम ने जश्न, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

MS Dhoni IPL 2024 csk GT vs CSK Jaykumar Jani
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर