New Update
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स का जिस मैदान पर मैच होगा वहां महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) के प्रशंसकों की भीड़ है. पिछले साल की तरह इस साल भी मैदान पर माही की फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है. माही की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब धोनी मैदान पर उतरते हैं तो पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंजने लगता है. उनकी दीवानगी इस हद तक है कि फैंस उन्हें देखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का एक ऐसा अनोखा फैन सामने आया, जिसने धोनी की वजह से अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया है. आइए आपको समझाते हैं मामला क्या है
MS Dhoni के फैन किया अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप
- आईपीएल 2024 का 46वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके ने हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया.
- मैच में भी एमएस धोनी ( MS Dhoni ) को देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस चेपॉक में दाखिल हुए.
- इस दौरान एक अनोखा फैन सामने आया, जिसकी पोस्टर लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. धोनी के फैन ने पोस्टर पर लिखा, ''मैंने अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया क्योंकि उसके नाम में 7 अक्षर नहीं थे.''
- वायरल तस्वीर को नीचे देखा जा सकता है।
यहाँ देखें तस्वीर
Fans at the Chepauk. 😄👌 pic.twitter.com/Qmk3pq4b0V
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 28, 2024
नाम में 7 अक्षर न होने के कारण पंखा टूट गया
- मालूम हो कि एमएस धोनी ( MS Dhoni ) की जर्सी का नंबर सात है. साथ ही उनका जन्मदिन 7 जुलाई को है.
- माही के फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर थाला फॉर रीजन के नाम से एक ट्रेंड फॉलो करते हैं.
- जब फैन मैच देखने आया तो यह देखकर सभी हैरान रह गए कि फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड से इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि उसके नाम में सात अक्षर नहीं थे ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
चेन्नई की जीत से प्वाइंट टेबल में बदलाव
- इसके अलावा अगर एमएस धोनी ( MS Dhoni ) की बल्लेबाजी और चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो धोनी ने SRH के खिलाफ 2 गेंदों में 5 रनों की नाबाद पारी खेली.
- चेन्नई ने SRH के खिलाफ भी जीत हासिल की. जीत से प्वाइंट टेबल में थोड़ा बदलाव हुआ है.
- इस जीत के साथ सीएसके अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हैदराबाद चौथे स्थान पर खिसक गई है. अब तक राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालिफाई कर चुकी है
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद क्रिकेट खेलने को तरस जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, अगले सीजन शायद ही मिले कोई खरीदार