New Update
MS Dhoni: 18 मई को आरसीबी बनाम सीएसके के बीच प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए रोमांचक मुकाबला खेला गया. आरसीबी 27 रनों से मुकाबला जीत कर प्लेऑफ में दाखिल होने वाली चौथी टीम बनी. मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जा रहा था. जहां पर आरसीबी के समर्थकों का सैलाब देखनो को मिला. मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आरसीबी के फैंस ने एमएस धोनी के सबसे बड़े फैन की पिटाई कर दी. क्या है पूरे मामले की सच्चाई आईए जानते हैं?
MS Dhoni के फैन की हुई पिटाई
- आरसीबी ने सीएसके को पटखनी देकर तीसरी बार प्ले ऑफ में अपनी जगह को सुनिश्चित किया, जिसके बाद आरसीबी के समर्थक काफी खुश नज़र आ रहे हैं.
- आरसीबी के खिलाड़ियों के अलावा फैंस भी जश्न मनाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एमएस धोनी के फैन को कुछ लोग मारते हैं और उसके साथ गलत व्यावहार करते हैं.
- इसके अलावा फैन की टोपी को भी लोग उताकर फेंक देते हैं. बता दें कि वीडिया 6 साल पुराना है, जो आरसीबी और सीएसके के मैच के बाद वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो-
My TL 🥴 pic.twitter.com/tUNpB4tG16
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) May 19, 2024
रोमांच से भरपूर था मुकाबला
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट खोकर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने 29 गेंद में 47 रनों की पारी खेली थी. जबकि फाफ ने 39 गेंद में 54 रन बनाए थे.
- इसके अलावा रजत पाटीदार ने 23 गेंद में 51 और कैमरून ग्रीन ने 17 गेंद में 38 रनो की पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके मुकाबले में 27 रनों से पीछे रह गई.
- सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र ने बनाए थे. उन्होंने 37 गेंद में 61 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा अंजिक्य रहाणे ने 22 गेंद में 33 रन बनाए थे. वहीं रवींद्र जडेजा ने 22 गेंद में 42 और एमएस धोनी 13 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे थे.