मैच से पहले अपना बल्ला क्यों चबाते हैं एमएस धोनी? वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही 40 साल के हो गए हो. लेकिन, उनकी धातक बल्लेबाजी आज भी फैंस को अपना दीवाना बनाती है. हर कोई उनके बल्ले से हेलीकॉप्टर शॉट देखना पसंद करता है. वह अपनी ताकत के दम पर बॉल को स्टेडियम से बाहर पहुंचाने का दमखम रखते हैं. इसलिए महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दुनिया का बेस्ट फिनिशर्स  माना जाता है. धोनी की एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें वे अपना बल्ला चबाते नजर आ रहे हैं. चलिए आपको बताते है धोनी का बल्ला चबाने का राज क्या है?

MS Dhoni अपना बल्ला क्यों खाते हैं? अमित मिश्रा ने बताई वजह

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन की सबसे धमाकेदार जीत हासिल की. आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. चेन्नई ने इस मुकाबले में दिल्ली की टीम को हराते हुए इस मुकाबले को 91 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मैच में धोनी ने 8 गेंदों में 21 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर सबका दिल जीत लिया. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 1 चौका देखने को मिला.

इस मैच से पहले धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें धोनी को एक बार फिर से बल्ले को चबाते हुए देखा गया. जिस भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने ट्वीट किया. उन्होंने बडी प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा की धोनी अपना बल्ला क्यों चबाते हैं.

'अगर आप सोच रहे हैं कि धोनी अक्सर अपना बल्ला क्यों 'खाते' हैं. वे बल्ले से टेप को हटाने के लिए ऐसा करता है क्योंकि उसे पसंद है कि उसका बल्ला साफ हो. आपने एमएस के बल्ले से एक भी टेप या धागा निकलते हुए नहीं देखा होगा'

धोनी के नाम IPL में जुड़ी एक और उपलब्धि

ms dhoni MS Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम वैसे तो आईपीएल में काफी रिकॉर्ड दर्ज है. बता दें कि, एमएस धोनी (MS Dhoni)  धोनी ने बतौर कप्तान टी-20 में अपने 6000 भी पूरे कर लिए हैं. वह बतौर कप्तान टी-20 में 6000 रन बनाने वाले एमएस धोनी दूसरे कप्तान बने हैं. इससे पहले यह कारनामा RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था. वह ऐसा करने वाले IPL के पहले बल्लेबाज हैं.

आईपीएल का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले मे CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने जीत के लिए पहाड़ जैसा 209 रनों लक्ष्य रखा. जिसके जबाव में दिल्ली की 117 रनों पर ही सिमेट गई. और धोनी की टीम ने इन मुकाबले को 91 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. वही इस सीजन में CSK के हाथ 4 जीत लग चुकी है.

MS Dhoni amit mishra IPL 2022 MS Dhoni Latest News CSK vs DC 2022