एमएस धोनी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2024 से करीबी दोस्त ने लगाया 15 करोड़ का चूना, रांची में केस दर्ज
Published - 05 Jan 2024, 10:39 AM

Table of Contents
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक सफल कप्तान और क्रिकेटर के साथ ही एक सफल बिजनेसमैन भी माना जाता है. क्रिकेट से संन्यास के बाद व्यापार के क्षेत्र में धोनी ने कई सेक्टर में बड़ा निवेश किया हुआ है जिससे उन्हें करोड़ों की आमदनी होती है. क्रिकेट की तरह ही बिजनेस के क्षेत्र में भी धोनी तेजी से बड़ा नाम बन रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसमें धोनी को बड़ा नुकसान होने की खबर है.
MS Dhoni को हुआ 15 करोड़ का नुकसान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/MS-Dhoni-11.jpg)
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने सौम्य विश्वास और मिहिर दिवाकर के साथ पार्टनरशिप में एक विश्व स्तरिय क्रिकेट अकादमी स्थापित करने का समझौता किया था. समझौते के मुताबिक तीनों ही पार्टनर को निवेश करना था और लाभ साझा करना था लेकिन अन्य पार्टनर के भुगतान नहीं करने की वजह से धोनी को 15 करोड़ का नुकसान हो गया है.
धोनी ने दर्ज कराया मुकदमा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/MS-Dhoni-8.jpg)
बिजनेस पार्टनर द्वारा फर्जीवाड़े की वजह से 15 करोड़ रुपये का नुकसान उठाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने रांची की एक अदालत में अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. धोनी के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं.
2 साल बाद उठाया कदम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/MS-Dhoni-1.jpg)
एमएस धोनी (MS Dhoni) अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा किए गए धोखाधड़ी के बाद उन्हें कई बार नोटिस भेजा था. जानकारी के मुताबिक धोनी ने सबसे पहले 15 अगस्त 2021 को नोटिस भेजा था और कंपनी को दिए अधिकार को रद्द कर दिया था. इसके बाद उन्होंने बिजनेस पार्टनर दिवाकर और विश्वास को भी कई नोटिस भेज अपने नुकसान के मुद्दे को उठाया था लेकिन इन दोनों द्वारा बार बार नोटिस को नजरअंदाज करने के बाद कैप्टन कूल ने इनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में विराट कोहली को करोड़ों का चूना लगाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, RCB ने मौका देकर अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
ये भी पढ़ें- RCB ने जिसको छोड़ा उसने पाकिस्तान को तोड़ा, 5 गेंदों में 3 विकेट लेकर बाबर की सेना के जबड़े से छीना मैच
Tagged:
MS Dhoni