"मैंने उससे कहा था कि...", एमएस धोनी ने खुद ही ले डाला अजिंक्य रहाणे की ताबड़तोड़ पारी का क्रेडिट, इस बयान से मचाई सनसनी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"मैंने उससे कहा था कि...", एमएस धोनी ने खुद ले डाला अजिंक्य रहाणे की ताबड़तोड़ पारी का क्रेडिट

सीएसके की टीम को आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरी जीत मिली। मुंबई की इस जीत में अंजिक्य रहाणे का बहुत बड़ा रोल रहा। उन्होंने अपनी कमाल की पारी से विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उनकी कमाल की पारी को देख कर हर कोई भौचक्का रह।

उन्होंने जिस प्रकार से फील्ड के प्लेसमेंट को देखकर मैदान पर छक्के-चौको बरसात की वह वाकई में वाहवाही के काबिल है। इसी बीच कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भी उनकी तारीफ करते हुए रह नहीं सके। उन्होंने मैच के बाद रहाणे की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। वहीं उन्होंने रहाणे से हुई बातचीत का भी खुलासा किया है। आई जानते है क्या कुछ कहा उन्होने।

दीपक के चोटिल होने के बाद शानदार वापसी की- एमएस धोनी

publive-image

पारी के पहले ही ओवर में दीपक चाहर चोट के कारण बाहर हो गए थे। इसके बाद चैन्नई सुपर किंग्स की टीम को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। रोहित शर्मा और ईशान किशन विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इसके बाद सीएसके की टीम ने कमाल का कमबैक किया और मुंबई की टीम के उधेड़ कर रख दिया। इसी पर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि,

"अच्छा लगता है। यह नहीं भूलना चाहिए कि हमने पहले ही ओवर में दीपक को खो दिया। वह हमारा नया गेंदबाज है और मगाला अपना पहला मैच खेल रहा है। अच्छी बात यह है कि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। 7 ओवर के बाद यह थोड़ा दो-दो हो गया, मुड़ना शुरू कर दिया। स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की।

मगला अच्छा था और प्रिटोरियस भी। हम उस पर विश्वास करते हैं, और जब आप नए होते हैं तो आप दबाव में होते हैं लेकिन कुछ वर्षों के लिए आईपीएल में खेलना <देशपांडे पर> अलग तरह का दबाव लाता है। उनका घरेलू सीजन शानदार रहा, वह सुधार कर रहे हैं। उसके पास बहुत क्षमता है लेकिन वह उन नो-बॉलों को न फेंककर और अधिक सुसंगत होकर सुधार कर सकता है।"

MS Dhoni ने किया रहाणे से हुई बातचीत का खुलासा

रहाणे पिछले कुछ समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन, सीएसके की फ्रेन्चाइजी ने उन पर भरोसा जताया और टीम में उन्हें शामिल किया। इसी बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मैच से पहले रहाणे के साथ अपनी बातचीत का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि,

"सीजन की शुरुआत में मैंने और जिंक्स ने बात की थी और मैंने उससे कहा था कि वह अपनी ताकत से खेले, अपनी क्षमता का इस्तेमाल फील्ड में हेरफेर करने के लिए करे। मैंने उससे कहा कि जाओ और आनंद लो, तनाव मत लो और हम तुम्हें वापस करेंगे। उसने अच्छी बल्लेबाजी की और वह जिस तरह से आउट हुआ उससे खुश नहीं था, यह सब कुछ कहता है। मुझे लगता है कि हर खेल महत्वपूर्ण है, आप अपने सामने समस्याओं को देखते हैं और एक समय में एक कदम उठाते हैं, अभी के लिए लीग तालिका को नहीं देखें।"

गौरतलब है कि रहाणे की धाकड़ बल्लेबाजी से सीएसके की टीम को 11 गेंद रहते 7 विकेट से शानदार जीत मिली उन्होंने 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

ajinkya rahane MS Dhoni MI vs CSK IPL 2023