भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चर्चा अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में की जाती है. एमएस धोनी ने भारतीय टीम को 3 आईसीसी ट्रॉफी जितवाई हैं. जोकि भारतीय टीम के लिए किसी और कप्तान ने नहीं किया है. वहीं धोनी की वजह से कितने खिलाड़ियों का करियर बना है, जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा आदि. जबकि कितने खिलाड़ियों को धोनी (MS Dhoni) की वजह से टीम में मौका नहीं मिला. रिटायरमेंट की ओर बढ़ता ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी अब टीम में वापसी करने की उम्मीद जता रहा है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक हैं.
दिनेश कार्तिक चाहते हैं टीम इंडिया में वापसी करना
भारतीय अनुभवी विकेटकीपर 36 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में वापसी करने को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है. दिनेश कार्तिक आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अक्सर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं. समाचार एजेंसी ANI से इंटरव्यू के दौरान इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि,
"मैं देश के लिए फिर से वापसी करना चाहता हूं और हर संभव प्रयास भी. ये मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है. मैं इस काम के लिए खूब ट्रेनिंग और प्रैक्टिस करता हूं. अगले तीन साल मैं वो सब करूंगा जो मैं कर सकता हूं."
दिनेश कार्तिक का मानना है कि टी 20 में वो टीम इंडिया के लिए बतौर फिनिशर एक एहम रोल निभा सकते हैं. कार्तिक ने आगे कहा कि
"पिछले टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य क्षेत्रों में से एक फिनिशर है और यह एक ऐसा रोल है जिसे मैं टारगेट कर रहा हूं. समय के साथ, मेरे आकंड़ें और प्रदर्शन ये बताता है कि मैंने फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है."
MS Dhoni की वजह से नहीं मिला मौका
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने जबसे टीम में अपनी जगह पक्की की थी तबसे कोई और विकेटकीपर को भारतीय टीम के लिए खेलना का इतना मौका नहीं मिला. एमएस धोनी ने तकरीबन 16 भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेली है. जिस दौरान दिनेश कार्तिक को बहुत ही कम मौके मिले हैं. कार्तिक आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. लेकिन धोनी की टीम में होने की वजह से इस दिग्गज को इतने मौके नहीं मिले.
वहीं जब धोनी (MS Dhoni) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया तो उनके चेले ऋषभ पंत की जगह टीम में पक्की हो गई. एक बार फिर दिनेश कार्तिक को टीम में मौका नहीं मिल पाया. ऐसे में 36 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए वापसी करेंगे और पूरी जान लगा देंगे