"हर साल चीटिंग करता है ये...", जीत के बाद भी धोनी ने नहीं किया संन्यास का ऐलान, तो फैंस ने मीम्स के जरिए उड़ाया माही का मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
एमएस धोनी

एमएस धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। जो उन्हें हमेशा खेलते हुए देखना चाहते हैं। ऐसे में जब आईपीएल 2023 के बाद उनके संन्यास की अफवाह फैलने लगी तो इन प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा। लेकिन 29 मई को हुए फाइनल के बाद धोनी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया है कि वह कब आईपीएल से रिटायरमेंट में लगी। वहीं, इस खबर को सुनकर फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।

एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा 

MS Dhoni (एमएस धोनी)

दरअसल, 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने फैंस को खास तोहफा देना चाहते हैं। इसलिए वह आईपीएल के अगले संस्करण में भी खेलते हुए नजर आए। उनका कहना है कि अगर शरीर ने साथ दिया तो वह आईपीएल 2024 में शिरकत करेंगे। जहां एक तरफ कुछ फैंस इस खबर को सुनकर खुश हुए तो दूसरी ओर कुछ प्रशंसकों ने उनको ट्रोल किया। क्योंकि इन दर्शकों का मानना है कि एमएस को अब आईपीएल से संन्यास लेना चाहिए। ताकि अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिले।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

एमएस धोनी के रिटायरमेंट प्लान पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं 

एमएस धोनी CSK vs GT IPL 2023 CSK vs GT 2023