"धोनी ने वर्ल्ड कप नहीं जीता", गौतम गंभीर की जुबान बोलने लगे एबी डिविलियर्स, माही के खिलाफ उगला जहर

Published - 27 Sep 2023, 01:03 PM

"धोनी ने वर्ल्ड कप नहीं जीता", गौतम गंभीर की जुबान बोलने लगे AB De Villiers, माही के खिलाफ उगला जहर

AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आधुनिक क्रिकेट के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले एबी डिविलियर्स विश्व कप 2023 के पहले अपने बयानों की वजह से लगातार चर्चा में हैं. अपने यूट्युब चैनल पर अपने फैंस के साथ सवाल जवाब के दौरान डिविलियर्स ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर उनके दोस्त विराट कोहली तो निराश होंगे ही एसएस धोनी को भी निराशा हाथ लगेगी.

अकेले धोनी ने नहीं जिताया विश्व कप

AB de Villiers
AB de Villiers

फैंस के सवालों का अपने यूट्युब चैनल पर जवाब देते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा, 'मैं अक्सर सोशल मीडिया पर देखता हूँ कि धोनी ने भारत को विश्व कप जिताया या जीता. ये गलत है. धोनी ने विश्व कप नहीं जीता था बल्कि भारत ने विश्व कप जीता था. 2019 में बेन स्टोक्स ने विश्व कप नहीं जीता था बल्कि इंग्लैंड टीम ने वो ट्रॉफी उठाई थी. क्रिकेट एक टीम गेम हैं इसमें हमेशा टीम जीतती है और हारती है.' डिविलियर्स का ये बयान गौतम गंभीर को सुकून देगा वहीं धोनी और विराट को हैरान कर सकता है.

ये चलन गलत

AB de Villiers
AB de Villiers

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने ये भी कहा कि, 'सोशल मीडिया पर किसी एक खिलाड़ी का महिमामंडन करने का जो चलन है वो बिल्कुल गलत है. फैंस को किसी खिलाड़ी की व्यक्तिगत प्रदर्शन की प्रशंसा जरुर करनी चाहिए लेकिन कोई भी जीत या हार टीम की होती है इसलिए इसका श्रेय खिलाड़ी के बजाय टीम को दिया जाना चाहिए.'

भारत जीत सकता है विश्व कप

Team India
Team India

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने कहा है कि, '2015 विश्व कप में होस्ट ऑस्ट्रेलिया नंबर वन टीम के रुप में विश्व कप में उतरी थी और चैंपियन रही थी. 2019 में होस्ट इंग्लैंड नंबर वन टीम के रुप में विश्व कप में उतरा था और चैंपियन रहा था. इस बार विश्व कप 2023 भारत में हो रहा है और भारत नंबर वन टीम के रुप में उतर रही है इसलिए उसके चैंपियन बनने की संभावना ज्यादा है.'

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर बने कप्तान, नितीश-हर्षल समेत 8 खिलाड़ियों को फिर मिला मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम इंडिया का हुआ ऐलान