IND vs SL सीरीज में चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, एमएस धोनी की सिफारिश पर टीम इंडिया में मिला मौका!

Published - 13 Jul 2024, 09:47 AM

IND vs SL सीरीज में चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, MS Dhoni की सिफारिश पर टीम इंडिया में मिला मौका

भारतीय क्रिकेट में आज भी एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम का सिक्का चलता है, उनके द्वारा कही गई बात को काट पाना रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के भी बस की बात नहीं है। शायद यही वजह थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एमएस धोनी को मेंटोर के रूप में टीम इंडिया के साथ भेजा गया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अब भारत की नजरें 2026 पर टिकी हुई है। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। जिम्बाब्वे के बाद भारत को श्रीलंका दौरे पर जाना है। जहां 26 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। खबर है कि इस सीरीज में माही (MS Dhoni) के 3 चहेते खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

MS Dhoni के 3 चहेतों को मिलेगा मौका

ऋतुराज गायकवाड़

  • दायें हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आखिरकार टी20 फॉर्मेट में अपने कौशल के अनुसार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 123 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया था।
  • जिम्बाब्वे दौरे पर उन्होंने पहले मैच में 7 फिर दूसरे और तीसरे मुकाबले में क्रमश: 77 और 49 रन की पारी खेली। ऐसा कर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
  • भले ही ओपन करते हुए उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) के इस लाडले ने साबित कर दिखाया कि वो नंबर-3/4 पर भी उतने ही कारगर साबित हो सकते हैं।
  • अब श्रीलंका दौरे पर भी उनकी जगह पक्की है। देखना होगा कि प्रबंधन उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करवाता है।

शिवम दुबे

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम के सदस्य शिवम दुबे भी श्रीलंका जाने वाली फ्लाइट में होंगे ये लगभग तय है।
  • फाइनल में 16 गेंदों में 27 रन जड़कर उन्होंने 176 के संयुक्त आंकड़े तक पहुँचने में अहम भूमिका निभाई थी। जिससे प्रबंधन उनके ऊपर अब बतौर ऑल राउंडर भरोसा जता सकता है।
  • शिवम दुबे (Shivam Dube) के करियर को नई उड़ान एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स में आकर ही मिली है। नहीं तो भारत के लिए डेब्यू उन्होंने साल 2016 में ही कर दिया था। शुरुआती दिनों में उन्होंने 36 गेंदों में फिफ्टी भी जड़ी।
  • लेकिन फिर प्रदर्शन में निरन्तरता नहीं होने के कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
  • अब उनके करियर में दोबारा जान आ चुकी है, टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी दुबे अहम भूमिका निभा सकते हैं।

मथीशा पथिराना

  • श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को विश्व स्तर पर लाने में एमएस धोनी का ही अहम योगदान रहा है। आईपीएल 2022 में उन्होंने पथिराना की वीडियो देखने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल करने का प्लान बनाया था।
  • मथीशा पथिराना को खास लसिथ मलिंगा जैसा एक्शन बनाता है। इसी के चलते उन्होंने आईपीएल में भी सफलता हासिल की है, श्रीलंका के इस खिलाड़ी ने साल 2023 में एमएस धोनी को टाइटल जिताने में मदद की थी।
  • आईपीएल 2024 में भी जब तक वो खेल रहे थे तो चेन्नई की गेंदबाजी में अलग ही धार थी। ऐसे में टी20 इंटरनेशनल के 9 मैचों में 14 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को श्रीलंका बनाम भारत टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - विराट कोहली को बर्बाद करने के लिए गौतम गंभीर ने बनाया प्लान, 19 साल के इस खिलाड़ी को देंगे नंबर-3 की गद्दी

Tagged:

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad Shivam Dube Matheesha Pathirana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.