एमएस धोनी के लाडले के साथ हुआ भेदभाव, गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया से बाहर, कभी नहीं मिलेगा मौका!

author-image
Mohit Kumar
New Update
MS Dhoni के लाडले के साथ हुआ भेदभाव, गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया से बाहर, कभी नहीं मिलेगा मौका!

एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से 3 ऐसे खिलाड़ी थे जिनका चयन जिम्बाब्वे दौरे पर हुआ था। 2 को तो ठीक तरीके से मौका नहीं मिला, 1 ने सभी मैच खेले लेकिन आखिरी मैच से पत्ता काट दिया गया। वो भी तब जब उस खिलाड़ी ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया। कयास लगाए जा सकते हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के हेडकोच बनते ही एमएस धोनी के चहेते का टीम इंडिया से पत्ता कर चुका है। अब दोबारा इस खिलाड़ी को मौका मिलेगा या नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

MS Dhoni के लाडले के साथ भेदभाव

  • दरअसल, हम यहां दायें हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ई बात कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में गायकवाड़ भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभर कर आए।
  • पहले मैच में 7 रन का योगदान देने के बाद उन्होंने अगले 2 मैचों में क्रमश: 77 और 49 रन की पारी खेली। चौथे में तो बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। फिर 5वें से बाहर कर दिया गया।
  • ऐसे में अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर क्यों गौतम गंभीर के आते ही एमएस धोनी के करीबी के साथ क्यों भेदभाव होने लगा है।

लगातार हो रहा है भेदभाव

  • ये पहला मौका नहीं हैं जब ऋतुराज को पक्षपात का सामना करना पड़ा है। इससे पहले जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आई थी तो ऋतुराज ने 123 रन की पारी खेली थी।
  • जिसके बाद उन्हें अगली सीरीज से बाहर कर दिया गया। जिम्बाब्वे के खिलाफ गायकवाड़ ने 3 पारियों में5 66 की औसत और 158 के स्ट्राइकरेट के साथ रन बनाए हैं।
  • टीम के लिए उन्होंने नंबर-3 फिर 4 पर भी बल्लेबाजी की। इसके बावजूद 28 वर्षीय बल्लेबाज को अपनी जगह बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

इस खिलाड़ी की वजह से हुए बाहर

  • एमएस धोनी के लाडले ऋतुराज गायकवाड़ को 5वें टी20 मैच में रियान पराग ने रिप्लेस किया है।
  • आईपीएल 2024 में नंबर-4 पर रियान पराग ने अबतक अपने करियर का सबसे बेहतरीन सीजन खेला था। जहां उन्होंने 531 रन बनाए, सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पराग तीसरे स्थान पर थे।
  • शायद यही वजह है कि ऋतुराज को बाहर कर रियान को मौका दिया गया। वैसे भी गायकवाड़ नंबर-4 के बल्लेबाज नहीं है। उन्हें हमेशा टॉप-3 में खेलते हुए देखा गया है।

यह भी पढ़ें - कोच बने गौतम गंभीर दिखा रहे है दादागिरी, श्रीलंका दौरे पर भेज रहे LSG और KKR के ये 5 खिलाड़ी

MS Dhoni Ruturaj Gaikwad Riyan Parag