MS Dhoni: भारतीय टीम को जुलाई में जिम्बाब्वे के लिए रवाना होना है. जहां भारत और जिम्बाब्वे के बिच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए टीम का ऐलान 24 जुलाई को किया जा चुका है. इस टूर के लिए रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है.
वही उनकी कप्तानी में एमएस धोनी (MS Dhoni) का चेला भी खेलते हुए नजर आ सकता है. लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो इस प्लेयर की प्लेइंग-11 में जगह बनती नहीं दिख रही है आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं.
MS Dhoni के चेले की टीम में हुई वापसी
- एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियो का करियर बना और बिगड़ा है. आईपीएल में धोनी ने कई युवा प्लेयर्स का करियर संवारा है.
- सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है. वह कई बार अपनी सफलता का श्रेय धोनी को दें चुके हैं.
- आईपीएल में गायकवाड़ को धोनी के बाद CSK का नया उत्तराधिकारी बनाया गया है. वहीं जिम्बाब्वे दौरे पर ऋतुराज को टीम में जगह मिली है.
प्लेइंग-XI में खेलना मुश्किल
- जिम्बाब्वे दौरे पर सलामी बल्लेबाज रूप में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है.
- जबकि मध्य क्रम में संजू सैमसन, रियान पराग ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों की भरमार है.
- ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह एकादश में बनती नहीं दिख रही है. उन्हें इस दौरे पर बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है.
कुछ ऐसा रहा है करियर
- ऋतुराज टीम इंडिया उबरते हुए खिलाड़ियों में एक है. उनकी कप्तानी मे भारत ने एशिन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
- लेकिन गायकवाड़ को मौके पर ही टीम में शामिल किया जाता है. बता दें कि उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 6 वनडे खेले है. जिसमें 115 रन बनाए हैं.
- जबकि 19 टी20 मैचों में मौका मिल सका. इस दौरान उनके बल्ले से 500 देखने को मिले. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.
जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.
यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर देगा यह खिलाड़ी, क्रिकेट नहीं खेलने का बना चुका है मन