आईपीएल 2022 (IPL 2022) से संबंधित मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है और एमएस धोनी (MS Dhoni) समेत सभी 10 टीमों को अपने-अपने मुताबिक खिलाड़ी मिल चुके हैं. लगभग सभी फ्रेंचाइजी ने एक संतुलित टीमें खड़ी कर ली है. IPL 2022 के आगाज होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. मेगा ऑक्शन चुने गए खिलाड़ियों को भी अब इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच बीते साल इस टूर्नामेंट के खिताब जीतने वाली सीएसके टीम की कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक मास्टरस्ट्रोक खेला है. जो उनकी टीम को इस साल भी चैंपियन बनाने में मदद कर सकता है.
मेगा ऑक्शन में ही कप्तान को मिल चुका है मास्टरस्ट्रोक
चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के अलावा जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ हैं. लेकिन, इस साल फाफ डु प्लेसिस RCB का दामन थाम चुके हैं. जो फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा नुकसान भी साबित हो सकती है. लेकिन, बात करें तो ऑक्शन की तो चेन्नई ने सबसे बड़ी बोली तेज गेंदबाज दीपक चाहर पर लगाई थी. उन्हें 14 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम से जोड़ा है.
टीम के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) का भी यही मानना था कि दीपक चाहर जैसा शानदार गेंदबाज उनकी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. क्योंकि इस बार आईपीएल के ज्यादातर मैच महाराष्ट्र और पुणे में खेले जाएंगे. इन पिचों पर चाहर जैसे गेंदबाजों को स्विंग मिलने में किसी भी तरह की परेशानी है. वहीं बात करें दीपक के गेंदबाजी रिकॉर्ड की तो उन्होंने इन पिचों पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है.
धोनी की कप्तानी का नहीं है कोई तोड़
एमएस धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता किसी से नहीं छिपी है. क्रिकेट के मैदान पर वो अपने कंप्यूटर जैसे तेज दिमाग के लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही वो एक शानदार बल्लेबाज और विश्वस्तरीय विकेटकीपर के तौर पर भी जाने जाते हैं.
इतना ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक वो सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. IPL ही के एलावा क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में उनकी कप्तानी का कोई तोड़ नहीं है. इसलिए IPL 2022 मे ये देखना दिलचस्प होगा कि दीपक चाहर कप्तान की उम्मीदों पर कितने खरे साबित होते हैं.