IPL 2022 के प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इस सीजन में अपने बाकी बचे लीग स्टेज के अभी 2 मुकाबले खेलने हैं. लेकिन, अभी से ही अगले सीजन में धोनी के कैप्टेंसी को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं. खबरें ऐसी हैं कि उन्हें जल्दी ही नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं और सीएसके मैनेजमेंट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं. इसी बीच सीएसके (CSK) सीईओ से के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आ रही है और अगले सीजन में कप्तान के लिए कौन से 2 पसंदीदा खिलाड़ी होंगे जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
धोनी को अगले सीजन कप्तानी करने या मैनेजमेंट से जुड़ने की दी गई है पूरी छूट
दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये कहा गया है कि धोनी CEO या ऐसे ही किसी बड़े पद पर होंगे. माही अभी सीएसके के प्रमोटर कंपनी इंडिया सीमेंट्स में वाइस प्रेसिडेंट हैं. अब मैनेजमेंट चाहता है कि वो इसी स्तर पर टीम के साथ जुड़े रहें. उन्हें इस बात की पूरी छूट दी गई है कि वो इससे संबंधित निर्णय खुद लें. अगर वो चाहें तो आगामी सीजन में खेलते हुए टीम कप्तानी भी कर सकते हैं या फिर मैनेजमेंट में भी हिस्सा ले सकते हैं.
इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसे अगल कप्तान नियुक्त किया जाएगा इसका भी फैसला माही ही करेंगे. उन्हें इसकी छूट दी जाएगी कि वो कोच और बाकी ऑफिशियल्स को अपॉइंट करें. यदि माही मैनेजमेंट का हिस्सा बनने को राजी हो जाते हैं तो आने वाले सीजन से पहले होने वाले ट्रेडिंग के बाद ही नए कप्तान की अनाउंसमेंट की जाएगी.
नए कप्तान के चयन पर जल्दबाजी नहीं करना चाहती चेन्नई
खबरों की माने तो CSK मैनेजमेंट नए कप्तान के चुनाय को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. आईपीएल 2022 के आगाज से 2 दिन पहले ही धोनी ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाने का निर्णय लिया था.
लेकिन, जड्डू की मेजबानी में टीम का प्रदर्शन बेहतर होने के बजाय और भी ज्यादा बिगड़ गया और 8 मैचों में मिली हार के बाद उन्होंने वापस धोनी को ही कप्तानी सौंप दी. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई ने 8 मैच खेले और सिर्फ दो मैच ही जीत सकी. कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर अपने हाथ लेने के बाद धोनी ने टीम को 4 मैचों में से 2 में जीत दर्ज कराई.
मोईन अली कप्तानी के लिए माने जा रहे हैं प्रबल दावेदार
सूत्रों के हवाले से यह दावा बार-बार किया जा रहा है कि मोईन अली CSK की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं. 34 साल हो चुके मोईन अभी भी 2 से 3 साल इस टूर्नामेंट में बने रह सकते हैं. खास बात यह है कि एमएस धोनी सीएसके की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी को देने के पक्ष में है. यह बड़ी वजह है कि मोईन के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा है. क्योंकि वो 2021 में इंग्लैंड में शुरू हुई दी-हंड्रेड लीग में अपनी कप्तानी में बर्मिंघम फोनिक्स को फाइनल तक पहुंचा चुके हैं. ये बड़ी वजह है कि उन्हें कप्तान के तौर पर देखा जा सकता है.
गायकवाड़ को फ्यूचर कप्तान के तौर पर किया जा सकता है तैयार
मोईन अली के अलावा कप्तान की रेस में रूतुराज गायकवाड़ का भी नाम सामने आ रहा है. हालांकि उनके पास मेजबानी के तौर पर अनुभव मोईन से कम है. इसलिए गायकवाड़ को उपकप्तान का पद सौंपा जा सकता है और आने वाले समय में फ्यूचर कप्तान के तौर पर किया जा सकता है. गायकवाड़ 25 साल के हैं और उनके पास मेजबानी के अनुभव बेहद कम है.
हालांकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने कुछ ही मैचों में कप्तानी की है. लेकिन, अब तक आईपीएल में खेले गए 34 मैचों में 38.40 की औसत से उन्होंने 1152 रन बनाए हैं. 15वां सीजन बल्लेबाजी के लिहाज से काफी साधारण रहा है. लेकिन, गायकवाड़ फॉर्म में वापसी कर चुके हैं और सीएसके (CSK) उनकी जरूरत को अच्छी तरह समझती है.