'मैं रांची को थैंक्यू कहना चाहता हूं', MS Dhoni ने बताया क्रिकेटर्स को करना चाहिए अपने जिले पर गर्व

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni तिरूवलूर जिला क्रिकेट संघ (टीडीसीए) के रजत जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे हुए थे। इस समारोह में धोनी ने सबके सामने स्पीच दी। स्पीच के दौरन महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए क्योंकि ये टॉप लेवल पर पहुंचने के लिए पहला कदम होता है।

MS Dhoni ने बताया किस चीज से क्रिकेटर्स को होना चाहिए गर्व

MS Dhoni MS Dhoni

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का मानना है कि खिलाड़ियों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए क्योंकि ये उसकी सफलता का टॉप लेवल है। तिरूवलूर जिला क्रिकेट संघ (टीडीसीए) के रजत जयंती पर आयोजित समारोह में स्पीच देते दौरान कहा,

यह पहली बार है जब मैं जिला संघ की सफलता के मौके पर आयोजित जश्न का हिस्सा बन रहा हूं। मैं अपने जिला क्रिकेट संघ (रांची) को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा। क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए। मुझे गर्व है कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला लेकिन अगर मैं अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेला होता तो यह मुमकिन नहीं होता।

MS Dhoni हैं ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान

MS Dhoni Income

एमएस धोनी की कप्तानी से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। उन्होंने अपनी कप्तानी के कार्यकाल में की बड़े-बड़े कारनामे और खिताब अपने नाम किए हैं। बता दें कि  धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जीते हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

इतना ही नहीं धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के भी दूसरे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार खिताब जीता है। धोनी ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन वह आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं।

bcci team india MS Dhoni MS Dhoni Latest Statement