जीत के बाद कैमरामैन की इस हरकत पर भड़के एमएस धोनी, LIVE मैच में की अंपायर से शिकायत
Published - 18 Apr 2023, 01:49 PM

एमएस धोनी: क्रिकेट का स्तर बढ़ने के साथ साथ क्रिकेट को रोमांचक और निष्पक्ष बनाने के लिए इसमें तकनीक का इस्तेमाल बढ़ गया है. तकनीक ने वैसे तो क्रिकेट को काफी आकर्षक बनाया है लेकिन कभी कभी क्रिकेटरों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेले गए मैच में ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब एमएस धोनी लाइव मैच में भड़क गए. उन्होंने इस मामले में अंपायर से भी शिकायत की. आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
एमएस धोनी ने अंपायर से की शिकायत
बैंगलोर की पारी के 13 वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल महिश तीक्षाणा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कैच दे बैठे. मैक्सवेल का कैच पकड़ने से पहले धोनी ने अपना ग्लव्स बदला था. मैक्सवेल का कैच पकड़ने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी अंपायर के पास पहुँचे और मैच को अलग अलग एंगल से टेलिकास्ट करने के लिए फिल्ड में लगाए गए स्पाइडर कैमरे की शिकायत अंपायर से की. धोनी (MS Dhoni) ने अंपयार से कैमरे की पोजिशनिंग को लेकर शिकायत की जिससे खिलाड़ियों को फिल्डिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
कॉन्वे ने भी की शिकायत
चेन्नई के लिए 45 गेंदों में 83 रन की पारी खेलने वाले डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने भी अंपायर से कहा, 'मैच को अलग अलग एंगल से दिखाने के लिए स्पाइडर कैमरे का प्रयोग अच्छा होता है लेकिन एक सीमा के बाद इससे परेशानी होने लगती है. जरुरत से ज्यादा कैमरे का इनवॉल्वमेंट खेल में परेशानी का सबब बन जाता है.' कॉन्वे कहीं न कहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) द्वारा अंपायर को की शिकायत को ज्यादा बेहतर तरीके से एक्सप्लेन करने की कोशिश कर रहे थे.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 226 रन बनाए थे. जवाब में बैंगलोर की टीम 218 रन ही बना सकी. 16 वें सीजन में बैंगलोर और चेन्नई के बीच ये पहला और आखिरी लीग मुकाबला था. यही वजह थी कि इस मुकाबले को रिकॉर्ड दर्शक मिले.
ये भी पढ़ें- IPL छोड़ शादी रचाने में जुटे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मार्श के बाद इस खिलाड़ी ने एक बच्चे की मां के साथ लिए सात फेरे