MS Dhoni: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम में तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जो विश्व कप की टीम में शामिल नहीं है लेकिन IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले और टीम इंडिया के लिए खेल चुके धोनी (MS Dhoni) के चहेते एक शानदार खिलाड़ी को फिर से नजरअंदाज किया गया है.
धोनी के इस पसंदीदा को फिर मिली निराशा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक दीपक चाहर (Deepak Chahar) को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज दीपक चाहर शुरुआती ओवरों में अपनी स्विंग की बदौलत विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं और वे भारतीय टीम के लिए ऐसा कर भी चुके हैं लेकिन लंबे समय से इस खिलाड़ी को टीम से बाहर रखा गया है.
IPL में रहा था शानदार प्रदर्शन
दीपक चाहर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पूरा भरोसा है यही वजह है कि उन्होंने 2022 की निलामी में उन्हें 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था वे उस सीजन नहीं खेल पाए लेकिन 2023 में चेन्नई को चैंपियन बनाने में दीपक की अहम भूमिका रही थी. दीपक ने 10 मैचों में 13 विकेट झटके थे.
वनडे में जड़ चुके अर्धशतक
दीपक चाहर ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें नेशनल टीम में जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम इन दिनों गेंदबाजों में बल्लेबाजी क्षमता को ढूंढ रही है. दीपक चाहर इस जरुरत को पूरी करते हैं इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. बता दें कि वनडे करियर में चाहर एक अर्धशतक जड़ चुके हैं उनका टॉप स्कोर 69 है. चाहर ने अपने करियर में 13 वनडे में 203 रन बनाने के अलावा 16 विकेट लिए हैं जबकि 24 टी 20 में उनके नाम 29 विकेट हैं. इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी का मौका उन्हें नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के मैच में बैन हुई दर्शकों की एंट्री, BCCI ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही लिया बड़ा फैसला