आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके के बीच रिश्ते को लेकर कही बड़ी बात

Table of Contents
पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल आकाश अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट से जुड़ी बारीकियों के बारे में अपनी राय देते रहते हैं.
इसी दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जब एम एस धोनी संन्यास लेंगे उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स हाफ फ्रेंचाइजी बनकर रह जाएगी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल 2020 के लिए चेन्नई को हरभजन सिंह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा.
धोनी के बिना आधी हो जाएगी सीएसके : आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने ये बात कही. उनसे पूछा गया था कि एम एस धोनी के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का क्या होगा. इस पर उन्होंने कहा कि एमएस धोनी के संन्यास के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपनी आधी क्षमता गंवा देगी. आकाश चोपड़ा ने कहा,
"अगर एक कप्तान और प्लेयर के तौर पर धोनी वहां नहीं रहते हैं तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आधी रह जाएगी. इस टीम के साथ ये एक समस्या रहेगी. कभी ना कभी उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा, तब चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगेगा भले ही वो आधी टीम ना रह जाएं. क्योंकि जिस हिसाब से धोनी टीम को मैनेज करते हैं वैसा कोई नहीं कर सकता है."
एमएस धोनी किसी ना किसी तरह से सीएसके के साथ जुड़े रहेंगे
आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि एमएस धोनी संन्यास के बाद किसी ना किसी तरह से सीएसके के साथ जुड़े रह सकते हैं. वो टीम के लिए एक गाइड के तौर पर काम करेंगे.
"मुझे ऐसा लगता है कि जो भी सीएसके का अगला कप्तान बनेगा उसे एमएस धोनी काफी गाइड करेंगे. क्योंकि धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स की जोड़ी स्वर्ग में ही बनी हुई है. अगर वो कप्तान के तौर पर नहीं तो फिर ब्रांड एम्बेसडर या फिर मेंटर के तौर पर वहां रहेंगे. वो चेन्नई सुपर किंग्स के डगआउट में रहेंगे और उन्हें धोनी की जरुरत भी पड़ेगी."
आपको बता दें कि आईपीएल 2008 से ही एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. वो अपनी कप्तानी में 3 बार सीएसके को आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं. उनके संन्यास के बाद निश्चित तौर पर उनकी कमी सीएसके को खलेगी.
सीएसके और मुम्बई इंडियंस के बीच होगा आईपीएल 2020 का पहला मैच
आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है. लंबे समय से फ्रेंचाइजी टीमों और फैन्स को आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार था. आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं. आईपीएल 2020 का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और उप-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है.
आईपीएल 2020 के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे. शेड्यूल अभी लीग मैचों का जारी किया गया है, जबकि प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. 3 नवंबर को आखिरी लीग मैच खेला जाना है, जो सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच होगा.