VIDEO: 151 दिन बाद धोनी ने किया पोस्ट, अपने कुत्ते दोस्तों के साथ काटा केक, खास अंदाज में मनाया 42वां जन्मदिन
Published - 08 Jul 2023, 12:30 PM

Table of Contents
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई को अपना 42 वां जन्मदिन मनाया. धोनी के 42 वें जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर दुनियाभर के क्रिकेटरों और क्रिकेट फैंस ने अपने-अपने तरीके से उन्हें बधाई और शुभकानाएं दी. इस क्रिकेटर ने भी अपना जन्मदिन मनाया लेकिन बिल्कुल ही अलग अंदाज में. पूर्व कप्तान ने अपने सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
जन्मदिन मनाने का अनोखा अंदाज
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने हर काम को अलग और अनूठे अंदाज में करने के लिए जाने जाते हैं. अपना 42 वां जन्मदिन भी उन्होंने बिल्कुल अनूठे अंदाज में मनाया. वायरल हो रहे वीडियो में कैप्टन कूल अपने गार्डेन में केक काट रहे हैं और उनके आस पास उनके परिवार या का कोई सदस्य या फिर कोई दोस्त नहीं है बल्कि उनके चार कुत्ते हैं. ऐसा लग रहा है जैसे ये कुत्ते अपने सबसे अच्छे दोस्त का बर्थ डे मनाने आए हों. सभी लाइन में खड़े धोनी को केक काटते हुए देखते हैं. केक काटने के बाद धोनी उसके छोटे टुकड़े कर कुत्तों को खिलाते हुए भी नजर आते हैं. इंटरनेट पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
फैंस ने लगाया 77 फीट ऊंचा कट आउट
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर उनके फैंस के बीच अलग ही दिवानगी है. IPL 2023 के दौरान भी हमने देखा कि धोनी जिस जिस ग्राउंड में मैच देखने पहुँचे वहां सिर्फ पीला रंग ही दिख रहा था, जो चेन्नई सुपर किंग्स के जर्सी का रंग है. आंध्रप्रदेश में भी कुछ ऐसा ही अद्भुत नजारा दिखा जब धोनी फैंस ने उनका 42 वां बर्थ डे मनाने के लिए उनका 77 फीट ऊंचा कट आउट बना दिया.
क्रिकेट के सबसे सफलतम कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. वे एकमात्र कप्तान हैं जिसने ICC द्वारा आयोजित वनडे विश्व कप, टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इसके अलावा वे 5 बार IPL का खिताब जीत चुके हैं. एम एम धोनी ने अभी तक IPL से संन्यास की घोषणा नहीं की है इसलिए उनके फैंस उनके IPL 2024 में भी खेलते हुए देखने की उम्मीद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पिता के बाद अब बेटा उड़ाएगा टीम इंडिया के परखच्चे, टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बना इस दिग्गज का लाल