IPL 2022: MS Dhoni ने टी20 क्रिकेट में लगाया अनोखा दोहरा शतक, कोहली-रोहित से पहले हासिल की खास उपलब्धि

author-image
Shilpi Sharma
New Update
MS Dhoni scored unique double hundred in t20 Caught 200 catches

सीएसके टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) पूरे 40 साल के हो चुके हैं. लेकिन, उम्र का ये असर उनके खेल पर नहीं दिखाई दे रहा है. अभी भी रिकॉर्ड तोड़ने और नए कीर्तिमान स्थापित करने में लगे हुए हैं. बीते गुरूवार की शाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में भी पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक खास उपलब्धि हासिल किया है.

डी कॉक का कैच लेते ही धोनी ने नाम दर्ज कराई खास उपलब्धि

MS Dhoni scored unique double hundred

दरअसल माही ने टी20 क्रिकेट में कैच का दोहरा शतक जड़ दिया है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर हर दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. ऐसा ही कुछ पूर्व कैप्टन कूल ने रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. उन्होंने 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का कैच लेकर टी20 मैचों में 200 कैच पूरे किए हैं और इसी के साथ वो 200 कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

195 कैच एमएस धोनी (MS Dhoni) ने विकेट के पीछे पकड़ी है और 5 कैच उन्होंने बतौर फील्डर पकड़े हैं. टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर 57 कैच पकड़े हैं. वहीं बाकी सभी कैच उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे जाइंट्स की टीम की तरफ से खेलते हुए लपके हैं.

माही ले पहले 200 कैच का आंकड़ा छू चुके हैं ये खिलाड़ी

 MS Dhoni Caught 200 catches

एमएस धोनी (MS Dhoni) से पहले टी20 फॉर्मेट में दोहरा कैच शतक लगाने का रिकॉर्ड कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो और डेविड मिलर अपने नाम दर्ज करा चुके थे. ये तीनों ही खिलाड़ी 200 कैच का आंकड़ा छू चुके हैं. कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूरी दुनिया में टी20 लीग खेलते हैं. वहीं पूर्व कैप्टन कूल ने सिर्फ भारत और यहां की लीग में खेलते हुए यह कारनामा किया है. ऐसा करने वाले वो एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

धोनी के अलावा भारत की ओर से अभी तक दिनेश कार्तिक ने 192 कैच पकड़े हैं और इस लिस्ट में कार्तिक दूसरे पायदान पर बने हुए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर सुरेश रैना का नाम आत है जिन्होंने सबसे ज्यादा 170 कैच लपके हैं. जबकि रोहित शर्मा ने 145 और विराट कोहली ने 141 कैच पकड़े हैं. ये दोनों कही भारतीय खिलाड़ी माही से कहीं ज्यादा पीछे हैं.

MS Dhoni IPL 2022 CSK vs LSG 2022