एमएस धोनी ने रांची में डाला वोट, फैंस का उमड़ आया जनसैलाब, सेल्फ़ी के लिए मची भगदड़, VIDEO वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
MS Dhoni ने रांची में डाला वोट, फैंस का उमड़ आया जनसैलाब, सेल्फ़ी के लिए मची भगदड़, VIDEO वायरल

MS Dhoni : देश में आज छठे चरण का मतदान चल रहा है और 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है. इस चरण में देश की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है और झारखंड की 4 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. इसमें रांची संसदीय क्षेत्र भी शामिल है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS धोनी) ने रांची में पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वोट डालने आए धोनी को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई, वायरल वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

MS Dhoni अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे

  • एमएस धोनी (MS Dhoni) लाल रंग की कार में अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचे. इस बार धोनी ने हल्की सी मुस्कान के साथ फैन्स का अभिवादन किया.
  • ऐसे में देखा गया कि मीडिया से बात करने से परहेज किया , जैसे ही धोनी मतदान केंद्र पर पहुंचे. प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई.
  • माही की कार सेंटर पहुंची तो फैंस और मीडिया ने उनकी कार को घेर लिया. हालांकि, पुलिस और पोलिंग बूथ के अधिकारी धोनी को सीधे पोलिंग बूथ पर ले गए.
  • धोनी ने वहां अपने परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उस वक्त पत्नी साक्षी और माही के माता-पिता भी वोट देने पहुंचे. नीचे धोनी को वोट देते हुए देखा जा सकता है

वीडियो यहां देखें - 

धोनी को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी

  • वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को वोटिंग रूम में जाते देखा जा सकता है. वही बाहर उन्हें देखने के लिए फैंस और मीडिया की भीड़ उमड़ पड़ी है.
  • आपको बता दें कि धोनी के अलावा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
  • मालूम हो कि पिछले 2019 के चुनाव में गंभीर ने बीजेपी से चुनाव लड़ा था.
  • हालांकि इस बार क्रिकेट को तवज्जो देते हुए गौतम गंभीर ने राजनीति से आराम ले लिया है. गौतम के अलावा 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

एमएस धोनी की टीम प्लेऑफ से पहले ही हो गई बाहर

  • इसके अलावा एमएस धोनी (MS Dhoni) की बात करें तो उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 में हिस्सा लिया था.
  • उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई थी.
  • सीएसके ने करो या मरो के मुकाबले में आरसीबी को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. ऐसे में चेन्नई आईपीएल 2024 में अपना खिताब नहीं बचा पाई.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का करियर खाने को तैयार है ये खूंखार ओपनर, बल्ले से ही नहीं गेंद से भी दिखाता है कमाल

MS Dhoni Team Indian Chennai Super Kings