धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले 5 खिलाड़ी, जिनका अब टीम इंडिया में नहीं रहा है कोई अस्तित्व

author-image
Shilpi Sharma
New Update
5 players who made their debut under Dhoni's captaincy went missing

MS Dhoni: भारतीय टीम को एक नहीं बल्कि 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने लंबे समय तक क्रिकेट पर राज किया. भले ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कर दिया है लेकिन, उनकी फैन फॉलोइंग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है.

एमएस धोनी (MS Dhoni ) अपने दौर के ऐसे कप्तान रहे जिनके नेतृत्व में कई नए चेहरों (खिलाड़ियों) ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया और जमकर नाम भी कमाया और आज भी टीम इंडिया का अहम हिस्सा बने हुए हैं. लेकिन, इस बीच कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने पूर्व कैप्टन कूल की कप्तानी में डेब्यू तो किया लेकिन, इसके बाद पूरी तरह से गायब हो गए.

शायद आपको भी ऐसे कुछ चेहरे याद हों जो चंद मैचों के बाद कभी नजर नहीं आए, या फिर यूं कहें कि उनका अस्तित्व ही टीम से खत्म हो गया. हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें शायद आप जेहन से निकाल चुके होंगे.

1. अभिनव मुकुंद

Abhinav Mukund

अभिनव मुकुंद का नाम ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में साल 2011 में अपने क्रिकेट करियर में डेब्यू किया था. वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकुंद ने अपना पहला पदार्पण मैच खेले था. जिनका नाम शायद आपको भी याद हो. लेकिन, क्रिकेट में इनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और अचानक इस तरह गायब हुए कि टीम इंडिया में इनका अस्तित्व तक नहीं नजर आया.

अभिनव मुकुंद टीम इंडिया के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल सके और सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेलने के बाद गिमनाम हो गए. मुकुंद ने इन 7 टेस्ट मैचों में 22.9 की औसत से 320 रन बनाए थे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हिसाब से मुकुंद का प्रदर्शन कुछ खास छाप नहीं छोड़ सका था.

शायद यही कारण था कि टीम इंडिया में वो दोबारा कभी अपनी वापसी ही नहीं कर सके. आईपीएल में भी इन्हें मौका दिया गया और वहां भी ये लगभग फ्लॉप ही साबित हुए. अभिनव मुकुंद ने साल 2008 से लेकर 2013 के बीच महज 3 ही मैच खेल सके और 9.5 की औसत से सिर्फ 19 रन ही बनाने में सफल रहे.

2. बरिंदर सरन

Barinder Sran

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में ही बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2016 में किया था. इन्होंने अपने क्रिकेट करियर का पहला पदार्पण मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 6 वनडे और 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले.

कुछ 8 मैच खेलने के बाद इन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिला, या यूं कहें कि ये अपने प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में जगह बरकरार रखने में असफल रहे. सरन ने 6 वनडे मैचों में 5.34 की इकोनॉमी रेट के साथ 7 विकेट लिए तो वहीं 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने 5.12 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट झटके थे.

इसके अलावा उन्होंने आईपीएल जैसी बड़ी लीग में भी खेलते हुए देखा गया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 24 मुकाबले खेले और 18 विकेट झटके. इसके बाद न कभी वो टीम इंडिया में दिखाई दिए और न ही कभी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए.

3. फैज़ फज़ल

Faiz Fazal

इस सूची में तीसरा बड़ा नाम फैज फज़ल (Faiz Fazal) का आता है जिन्होंने साल 2016 में MS Dhoni की ही कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. लेकिन, इनका नाम भी भारतीय टीम से कदर गायब हुआ कि फिर कभी नजर नहीं आया. फज़ल आज के दौर में भारतीय फैंस के लिए गुमनाम हो चुके हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि फैज़ फज़ल को इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. इसके बाद वो कभी टीम में वापसी नहीं कर सके. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू करते हुए पहले ही मैच में 55 रन बनाए थे. इसके अलावा आईपीएल में भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए. आईपीएल में फैज़ ने सिर्फ 12 मैच खेले थे और 18.3 की औसत से 183 रन बनाए थे.

4. मनप्रीत सिंह गोनी

Manpreet Gony

मनप्रीत सिंह गोनी (Manpreet Gony) ने टीम इंडिया के लिए अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत MS Dhoni की कप्तानी में ही की थी. लेकिन, इनका भी हाल इस लिस्ट में शामिल बाकी खिलाड़ियों की तरह ही रहा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मनप्रीत गोनी को सिर्फ 2 ही वनडे मुकाबले में खेलने का मौका दिया गया था. भारत की ओर से इन 2 एकदिवसीय मैच में खेलते हुए मनप्रीत गोनी ने 5.84 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके थे.

हालांकि इन 2 मैचों के बाद उन्हें भारतीय टीम में फिर कभी नहीं देखा गया और अचानक ही ही गायब हो गए. इस बीच आईपीएल में जरूर मनप्रीत गोनी को मौका दिया गया था और साल 2008 से लेकर 2017 तक वो इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आए थे.

उन्होंने 44 आईपीएल मैच में 8.69 की इकोनॉमी रेट से 37 विकेट लिए थे. मनप्रीत सिंह टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रखने में तो नाकामयाब रहे ही साथ ही आईपीएल में भी ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा सके. साल 2019 में उन्होंने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कर दिया.

5. मनदीप सिंह

Mandeep Singh

इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर मनदीप सिंह (Mandeep Singh) का नाम आता है जिन्होंने आईपीएल में एक अलग ही छाप छोड़ी थी. यूं तो उन्होंने MS Dhoni की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. लेकिन, उन्हें सिर्फ 3 मैच में ही खेलने का मौका मिला था. जिसमें मनदीप सिंह ने 43.5 की औसत से 87 रन बनाए थे.

लेकिन, इस सीरीज के बाद से ही उन्हें फिर कभी टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया. मनदीप सिंह को आईपीएल में मौका मिला, जहां इन्होंने 108 मैच खेलकर 21.4 की औसत से 1692 रन बनाए. हालांकि टीम इंडिया से इस कदर गायब हुए कि फिर कभी दिखाई नहीं दिए.

MS Dhoni abhinav mukund mandeep singh