'JOB DONE' पिछली साल ट्रॉफी जीतने के बाद इमोशनल होकर बोले थे MS Dhoni, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Published - 24 Mar 2022, 12:33 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni ने आईपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने से पहले कप्तानी को अलविदा कह दिया है. आईपीएल शुरू होने में महज दो दिन बाकी है. इस खबर के बाद सोशल मीडिया मीडिया सीएसके फैंस काफी नाराज दिखाई दिये. हर कोई उनके इस फैसले से हैरान रह गया. आईपीएल के 15वें सीजन की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंप दी गई है. सीएसके की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी (MS Dhoni) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
MS Dhoni का पुराना वीडियो हुआ वायरल
Job done that's it 💛
— Raghav (@Im_RaghavVR) March 24, 2022
pic.twitter.com/RzdGSwjJVl
महेंद्र सिंह धोनी को उनकी कप्तानी के लिए पुरी दुनिया में जाना जाता है. धोनी की लीडतशिप में CSK ने 4 आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में 4 IPL खिताब अपने नाम किये हैं. 2008 से एमएस धोनी CSK के कप्तान रहे हैं, लेकिन साल 2022 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी. रवींद्र जडेजा आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
जिसके बाद उनका पिछले साल का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें धोनी काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. धोनी साल 2021 में आईपीएल का खिताब जीतने के बाद कह रहे है 'जॉब डन'. धोनी ने अपनी जॉब को बखूबी अंदाज में पूरा किया है. धोनी ने मैदान के हर क्षेत्र में अपनी गहरी छाप छोड़ी है. जिसे फैंस के नजरिये से भुला पाना बहुत मुश्किल है.
रवींद्र जडेजा होंगे CSK के नए उत्तराधिकारी
धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा (Raviddra Jadeja) को टीम का नया कप्तान बना दिया गया है. जडेजा काफी लंबे समय से धोनी के साथ खेलते आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से काफी वाकिफ हैं. जिसका फायदा जडेजा को मिल सकता है. क्योंकि उन्होंने धोनी की कप्तानी को बहुत करीब से देखा है.
एमएस धोनी आईपीएल 2022 में सीएसके की कप्तानी करेंगे या नहीं इस पर काफी समय से चर्चा हो रही थी. लेकिन आज इस सवाल पर पूर्णविराम लग गया है. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रवींद्र जडेजा कप्तान के रूप में टीम की कमान संभालेंगे.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर