MS Dhoni: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही पिछले सीजन में आईपीएल का खिताब जीता हो। लेकिन पिछले सीजन में उन्हें अपने चाइना थाला यानी सुरेश रैना का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया था. लेकिन अब उनकी तलाश खत्म हो गई है. आईपीएल 2023 की विजेता टीम ने रैना का विकल्प खोज लिया है, जिसका इस्तेमाल वह आगामी आईपीएल 2024 सीजन (IPL 2024) में नंबर 3 पर करते हुए नजर आ सकते हैं. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं...
MS Dhoni ने खोज निकाला रैना का खूंखार रिप्लेसमेंट!
दरअसल, एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली सीएसके ने सुरेश रैना के विकल्प के तौर पर खिलाड़ी की तलाश की है. वह कोई और नहीं बल्कि कीवी टीम के युवा भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र हैं. मालूम हो कि हाल ही में दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी. इस नीलामी में चेन्नई ने रचिन को 1.80 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया. आपको बता दें कि 23 साल के रचिन ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके प्रदर्शन की वजह से कई टीमें उनके पीछे दौड़ीं. लेकिन चेन्नई ने बाजी मार ली.
नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं रचिन रवींद्र
रचिन रवींद्र के एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम में शामिल होने के बाद इस कीवी खिलाड़ी को सुरेश रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. रचीन को लेकर पहले अटकले थी कि उनको ओपनिंग का मौका दिया जाएगा. लेकिन सीएसके ने उन्हें रैना का रिप्लेसमेंट बनाने का फैसला किया है. हाल ही में चेन्नई के अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह अपनी ओपनिंग जोड़ी में कोई बदलाव नहीं करेंगे. सुरेश रैना की जगह रचिन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका दिया जाएगा.
कैसा रहा है रचिन रवींद्र का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन?
रचिन रवींद्र के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए हैं और 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए हैं. वनडे में उन्होंने 25 मैच खेले हैं, जिनकी 21 पारियों में उन्होंने 820 रन बनाए हैं और 20 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट लिए हैं टी-20 में उन्होंने 18 मैच खेले हैं जिसमें 16 पारियों में 145 रन बनाए हैं और 13 पारियों में 11 विकेट लिए हैं.