धोनी (कप्तान), रोहित, कोहली, बुमराह समेत 11 प्लेयर्स का चयन, बेन कटिंग ने चुनी T20 की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग-XI

Published - 11 Sep 2025, 12:40 PM | Updated - 11 Sep 2025, 01:01 PM

Ms Dhoni Captain Rohit Kohli Bumrah Including 11 Players Ben Cutting Selected T20 All Time Best Playing Xi

T20: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। तीनों ही प्रारूप में प्लेयर्स अपने-अपने टैलेंट के मुताबिक खेलते हैं। पिछले कुछ सालों से वनडे और टेस्ट में भी युवा खिलाड़ियों ने आक्रामक रवैया अपनाया है। टी20 में तेज तर्रार तरीके से खेलने वाले खिलाड़ी हर फॉर्मेट में इसी तरह से खेलना पसंद करते हैं।

यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें चंद गेंदों में एक खिलाड़ी बड़े से बड़ा स्कोर विरोधी टीम के सामने रखना चाहता है। अब इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बेन कटिंग ने टी20 (T20) की बेस्ट प्लेइंग-XI का चयन किया है, जिसमें एमएस धोनी, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत 11 खिलाड़ियों का चयन किया है।

बेन कटिंग ने चुनी T20 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

बेन कटिंग द्वारा चुनी गई टीम आईपीएल (IPL) की नहीं, बल्कि टी20 की बेस्ट प्लेइंग-इलेवन चुनी गई है। दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन कटिंग ने क्रिकट्रैकर के शो में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी सर्वकालिक टी20 (T20) इलेवन चुनी।

उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी टीम इंडिया के महानतम कप्तान एमएस धोनी को सौंपी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान 3 और भारतीय खिलाड़ियों को भी मौका दिया। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

क्रिस गेल और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए चुने गए

SRH को खिताब जिताने वाले बेन कटिंग ने क्रिस गेल और रोहित शर्मा को ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर चुना है। अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली को तीसरे नंबर पर रखा गया है, उनके बाद उनके करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स का नंबर आता है।

अनुभवी एमएस धोनी को टीम का कप्तान और विकेटकीपर चुना गया है। 44 वर्षीय धोनी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने वाले पहले कप्तान हैं और अभी भी आईपीएल (IPL) में खेल रहे हैं।

उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया

बता दें कि बेन कटिंग खुद एक तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं। लेकिन उन्होंने टी20 (T20) तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर की भूमिका में खुद को नहीं चुना, बल्कि वेस्टइंडीज़ के आंद्रे रसेल और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन को इस भूमिका के लिए चुना। रसेल को जहाँ सर्वकालिक सबसे विस्फोटक ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है, वहीं वॉटसन दबाव में आगे बढ़ने के लिए जाने जाते थे।

कोई भी क्रिकेट प्रशंसक 2018 के आईपीएल (IPL) फ़ाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ उनके धमाकेदार शतक को कभी नहीं भूल पाएगा, जहाँ उन्होंने दर्द के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़िये : यूएई के खिलाफ अपने प्रदर्शन का कुलदीप यादव ने इस शख्स को दिया क्रेडिट, सूर्या-गंभीर को किया इग्नोर

सुनील नरेन और राशिद खान को मौका

टी20 (T20) में बेस्ट स्पिन गेंदबाज़ी की बात करें तो कटिंग ने अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान और वेस्टइंडीज़ के सुनील नरेन को चुना। तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो कटिंग ने आईपीएल(IPL) में मुंबई इंडियंस के अपने साथी जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को चुना। ये दोनों ही डेथ ओवरों में अपनी घातक गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ी को मौका नहीं

हैरानी की बात यह है कि 2016 की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विजेता टीम के सदस्य रहे कटिंग अपनी बेस्ट टी20 (T20) टीम में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं दे पाए। चार भारतीय, वेस्टइंडीज़ के तीन और दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को भी टीम में जगह मिली।

ऐसा रहा है बेन कटिंग का प्रदर्शन

इसके अलावा, अगर बेन कटिंग की बात करें तो वे लिस्ट ए और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन वे टी20 (T20) में सक्रिय हैं। 12 टी20 मैचों में कटिंग ने 2921 रन बनाए हैं और 137 विकेट लिए हैं। इसके अलावा, आईपीएल (IPL) में उनके प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 21 मैच खेले हैं।

लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इन मैचों में उनके बल्ले से कुल 238 रन निकले, जिसमें उनका औसत 21 और स्ट्राइक रेट 168 का रहा।

यह कारनामा आईपीएल में किया

उनके बल्ले से सर्वाधिक रन नाबाद 39 रन रहे। गेंदबाजी में, उन्होंने 9 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए। बेन कटिंग ने टी20 (T20) फॉर्मेट में खेले जाने वाले आईपीएल (IPL) 2016 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम भूमिका निभाई थी।

उन्होंने महज 15 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी। गेंदबाजी में, उन्होंने क्रिस गेल और केएल राहुल के दो अहम विकेट लिए और 4 ओवर में 35 रन दिए।

बेन कटिंग की सर्वकालिक T20 एकादश

क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेन वॉटसन, राशिद खान, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।

ये भी पढ़िये : IND vs UAE: एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, यूएई के खिलाफ बना डाले ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma ipl Ben Cutting T20 MSDhoni
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

बेन कटिंग ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी को अपनी टीम का कप्तान और विकेटकीपर चुना है।

उनकी टीम में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं: एमएस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह।