IND vs ENG: चौथे टेस्ट मैच में एमएस धोनी की होने जा रही है एंट्री, टीम इंडिया के साथ अचानक जुड़े माही
Published - 19 Feb 2024, 10:12 AM

Table of Contents
MS Dhoni: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. अब तक खेले गए तीन मैच में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. पहला मैच मेहमान टीम ने अपने नाम किया था, जबकि आखिरी दो मुकाबले में भारत ने अपना शिंकजा कसा है. चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है. माना जा रहा है कि इस मुकाबले में एमएस धोनी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं. वे टीम में शामिल होकर युवा खिलाड़ियों को नसीहत भी दे सकते हैं. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
तीसरे मैच में होगी MS Dhoni की एंट्री!
तीसरा मैच एमएस धोनी के होमटाउन रांची में होने वाला है. ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि वे चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए मैदान पर पहुंचे. इसके अलावा कयास लगाया जा रहा है कि धोनी मैच से पहले मैदान पर पहुंचकर खिलाड़ियों के साथ मिल सकते हैं और खासकर युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकते हैं. चौथा मुकाबला सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है, जिस तरह से टीम इंडिया ने आखिरी दो टेस्ट मैच में कमाल दिखाया है इस लिहाज़ से मेन इन ब्लू रांची टेस्ट भी जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा सकती है.
जसप्रीत बुमराह पर संशय!
क्रिकबज़ की रिपोर्ट्स के अनुसार रांची टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है. बुमराह अब तक इस सीरीज़ में तीनों ही मैच खेलते आए हैं. ऐसे में उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल भी वापसी कर सकते हैं, जो दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में पीठ की दर्द के कारण हिस्सा नहीं बन पाए थे.
युवा खिलाड़ियों पर होगी नज़रें
बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने इस सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को हिस्सा बनाया था. अब तक सीरीज़ में इन खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित भी किया है. यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने बैक टू बैक दोहरा शतक जड़ा है, जबकि सरफराज़ खान ने अपने डेब्यू मैच के दोनों ही पारियों में अर्धशतक जमाया है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने भी अपनी बल्लेबाज़ी के साथ विकेटकीपिंग के साथ खासा प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद अब IPL का सबसे बड़ा स्टार भी मुंबई इंडियंस से खेलेगा, IPL 2024 से पहले फिर मचा हडकंप