अगर BCCI ने मान ली चेन्नई सुपर किंग्स की ये शर्त तो 50 साल की उम्र तक खेलेंगे एमएस धोनी, जानिए कहां फंसा पेंच

author-image
Alsaba Zaya
New Update
अगर BCCI ने मान ली चेन्नई सुपर किंग्स की ये शर्त तो 50 साल की उम्र तक खेलेंगे MS Dhoni, जानिए कहां फंसा पेंच

MS Dhoni: साल 2020 को एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. इसके बाद धोनी केवल आईपीएल में ही बतौर खिलाड़ी नज़र आते हैं. सीएसके के लिए खेलते हुए धोनी हर सीजन खूब सुर्खियां भी बिखेरते हैं. बाकी खिलाड़ियों की तुलना में उनकी फैन फ्लॉइंग भी सबसे अधिक है.

ऐसे में फैंस उन्हें सीएसके के लिए लंबा क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि अगर बीसीसीआई अपने एक फैसले में बदलाव लाती है तो थाला (MS Dhoni) सीएसके के लिए 50 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

MS Dhoni 50 की उम्र तक खेल सकते हैं क्रिकेट

  • 33 वर्षीय एमएस धोनी (MS Dhoni) फिलहाल सीएसके के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका में रहते हैं. हालांकि आईपीएल 2025 में उनके खेलने पर संशय बताया जा रहा है.
  • यदि बीसीसीआई आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 4 से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट देती है तो एमएस धोनी को सीएसके, आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर सकती है.
  • मौजूदा समय में एक फ्रेंचाइजी 3 या 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. उम्मीद है कि सीएसके का मैनेजमेंट इस बार ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना को रिटेन करे.

सीएसके के लिए धोनी की कितनी भूमिका!

  • साल 2008 से ही धोनी (MS Dhoni) सीएसके के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हालांकि साल 2016 और 2017 में सीएसके पर दो साल का बैन लगा. फिर माही ने राइज़िंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से दो साल के लिए खेला था.
  • इसके बाद वो लगातार सीएसके से ही खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में इस टीम को 5 बार विजेता भी बनाया. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.
  • धोनी इस टीम के सभी खिलाड़ियों को भलि भाति जानते हैं. भले ही वो इन दिनों कप्तानी नहीं कर रहे है, लेकिन विकेट के पीछे से वो पूरा खेल संभालते हैं.

कैसी रही बल्लेबाज़ी?

  • पिछले 3,4 सालों से धोनी सीएसके के लिए एक फिनिशर बल्लेबाज़ी की भूमिका में हैं. जब वो मैदान पर बल्लेबाज़ी करते हैं तो फैंस काफी मनोरंजित होते हैं.
  • आईपीएल 2024 में उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थी. बीते सीज़न उन्होंने 14 मैच में 53.67 की औसत के साथ 161 रनो को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 220.55 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.

ये भी पढ़ें: 39 गेंदों में सिमटा T20, यशस्वी-सूर्या ने लगाई छक्के-चौकों की झड़ी, भारत ने 7 विकेटों से श्रीलंका को रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

team india MS Dhoni csk IPL 2024 IPL 2025