भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एमएस धोनी जल्द बनने वाले हैं टीम इंडिया के हेडकोच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, एमएस धोनी जल्द बनने वाले हैं टीम इंडिया के हेडकोच

MS Dhoni: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद इस लीग से संन्यास लेंगे या नहीं इस पर फिलहाल कोई स्पष्टिकरण नहीं है. खुद धोनी ने भी लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में टॉस के दौरान IPL से संन्यास की डैनी मॉरिसन के सवाल को टाल दिया था लेकिन इतना तय है कि IPL में बतौर खिलाड़ी धोनी (MS Dhoni) की पारी अपने आखिरी पड़ाव पर है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

क्या भारतीय टीम के कोच बनेंगे धोनी?

publive-image

सुनील गावस्कर इंडियन प्रीमियर लीग में स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान गावस्कर से जब पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं तो गावस्कर ने (Sunil Gavaskar) इस पर कहा, 'निश्चित रुप से हम महेंद्र सिंह धोनी को कुछ समय बाद टीम इंडिया के कोच के रुप में देखेंगे.'  

पहले भी रहे हैं मेंटर

publive-image

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अगर भविष्य में टीम इंडिया का कोच या फिर मेंटर बनाया जाता है तो ये उनका लिए नया अनुभव नहीं होगा. यूएई में 2021 में खेले गए टी 20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं. तब विराट कोहली कोहली टीम इंडिया के कप्तान और रवि शास्त्री हेड कोच हुआ करते थे. हालांकि टीम इंडिया विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाई थी.

महेंद्र सिंह धोनी क्यों हैं राइट च्वाइस ?

publive-image

फिलहाल भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं और वे इस पद के लिए मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी और कोच उनका अनुभव व्यापक है. IPL और टीम इंडिया में खेल रहे दर्जनों खिलाड़ियों को उन्होंने निखारा है. लेकिन राहुल द्रविड़ के बाद धोनी टीम इंडिया कोच पद के लिए श्रेष्ठ व्यक्ति होंगे.

इसके पीछे कई कारण है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का भारतीय क्रिकेट में कद काफी ऊंचा है और हर खिलाड़ी उनका सम्मान करता है. दूसरा धोनी अपनी रणनीति, खिलाड़ियों का इस्तेमाल करने की कला और दबाव में बेहतर करने में माहिर हैं. ये गुण उन्हें टीम इंडिया के कोच का श्रेष्ठ उम्मीदवार बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: तिलक वर्मा ने अर्शदीप के खिलाफ 102 मीटर का छक्का जड़ दिलाई मुंबई को जीत, MI ने मनाया जश्न तो प्रीती ज़िंटा के चेहरे पर पसरा मातम

MS Dhoni sunil gavaskar