एमएस धोनी फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया के लिए फिर खेलेंगे माही, जय शाह जल्द नए प्लान का करेंगे ऐलान
Published - 13 Aug 2024, 08:07 AM

Table of Contents
MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह सिर्फ आईपीएल में ही नजर आते हैं। यह उनके फैंस के लिए काफी दुख की बात है। क्योंकि फैंस को माही को आईपीएल के सिर्फ 2 महीने ही खेलते हुए देखने को मिलते हैं।
यही वजह है कि आईपीएल के दौरान माही को पीली जर्सी में देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। लेकिन बहुत जल्द बीसीसीआई सचिव जय शाह फैंस की एक मांग पूरी कर सकते हैं, जिससे धोनी के फैंस उन्हें आईपीएल के अलावा टीम इंडिया के लिए भी हुए देख सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला?
MS Dhoni जल्द ही टीम इंडिया के लिए भी खेलते आएंगे नजर!
- एमएस धोनी (MS Dhoni) के ही नहीं, फैंस एक बार फिर सचिन तेंदुलकर को पैड, ग्लव्स-हेलमेट पहने और हाथ में बल्ला लिए मैदान पर आते हुए देख सकते हैं।
- उनके साथ ही आप युवराज सिंह का छक्का, सुरेश रैना की जोरदार हिटिंग, हरभजन सिंह की फिर से चिंता का अनुभव कर सकते हैं।
- यह सब फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग लाने के बाद देख सकते हैं।
रिटायर हो चुके कुछ पूर्व खिलाड़ी कुछ समय पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिले थे। उनका कहना था कि बोर्ड को आइपीएल की तर्ज पर लीजेंड्स खिलाड़ियों की लीग करनी चाहिए। अभी इस तरह की बहुत सारी लीग हैं लेकिन रेगुलेशन अच्छा नहीं होने के कारण उसमें काफी कुछ गड़बड़ियां हैं। इस तरह के… pic.twitter.com/Xbu0uGtHj5
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) August 13, 2024
पूर्व खिलाड़ियों ने BCCI के सामने रखी शर्त
- दरअसल दुनिया भर में टी20 लीग है और अब लीजेंड्स लीग खेली जाती है। ऐसे में BCCI जल्द ही IPL की तर्ज पर एमएस धोनी (MS Dhoni) समेत कई पूर्व रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए एक भारतीय लीग कराने का इंतजाम कर सकते हैं जिसमें फिर से खिलाड़ी भारतीय जर्सी में नजर आएंगे।
- दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने अखबार को बताया की हाल ही में कुछ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने BCCI सचिव जय शाह से मुलाकात की और उनसे रिटायर खिलड़ियों की लीग आयोजित करने का अनुरोध किया।
IPL की तरह होगी खिलाड़ियों की नीलामी
- रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिग्गज खिलाड़ियों ने IPL जैसी लीग का प्रस्ताव रखा, जिसमें फ्रैंचाइजी आधारित मॉडल होगा, जहां टीमें आकर्षक नीलामी में खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएगी।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कथित तौर पर इस विचार पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, बोर्ड के अधिकारियों ने इस अवधारणा में गंभीर रुचि व्यक्त की है।
- BCCI के एक करीबी सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि चर्चा अभी शुरुआती चरण में है और इस साल ऐसी लीग शुरू नहीं हो सकती है, लेकिन अगले साल इसे हकीकत बनाने को लेकर काफी उम्मीदें हैं।
ये भी पढें: पंत को मिली कप्तानी, तो बांग्लादेश के दुश्मन की हुई वापसी, टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान!