Asia Cup 2023: बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के बीच एशिया कप को लेकर महीनों से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करते हुए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तारीखें घोषित कर दी हैं. 15 जुन को एसीसी द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक ये टूर्नामेंट 31 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक खेला जाएगा.
पहले 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो बाद के 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. आयोजक पाकिस्तान ही रहेगा. इस बड़े टूर्नामेंट की तारीख आ जाने के बाद बीसीसीआई भी सक्रिय हो गई है और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया में एक नई भूमिका देने के फैसले पर विचार कर रही है.
एम एस धोनी को मेंटर बना सकती है बीसीसीआई
महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. फील्ड पर मिनटों में मैच को भारत के पक्ष में करने के लिए उन्हें जाना जाता है. हाल में बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसलिए, बीसीसीआई एमएस धोनी को भारतीय टीम का मेंटर बनने का प्रस्ताव दे सकती है. इसके पीछे क्रिकेट बोर्ड का मकसद पूर्व कप्तान के अनुभव और रणनीति का लाभ उठाते हुए एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत की जीत का झंडा फहराना है.
6 साल पुराना बदला लेने का मौका
भारत और पाकिस्तान के बीच 2017 में इंग्लैंड में ICC की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था. धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वो मैच खेल रहे थे. उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अगर मिस्टर कूल को बीसीसीआई एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाती है, तो उनके पास 6 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका होगा.
जल्द नए रोल में नजर आएंगे एम एस धोनी!
अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाने का फैसला लेती है तो मेंटर के रुप में टीम इंडिया के लिए उनकी ये दूसरी पारी होगी. 2021 में यूएई में खेले गए विश्व कप में भी वे मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं. हालांकि, तब भारतीय टीम को इसका कुछ खास लाभ नहीं हुआ था तब कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री थे.
ये भी पढ़ें- एशिया कप में विराट कोहली होंगे कप्तान, रोहित शर्मा को मिलेगा आराम, जय शाह ने विरोधियों के खिलाफ बनाया बड़ा प्लान