धोनी को एशिया कप में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान के खिलाफ लेंगे अपना 6 साल पुराना बदला

author-image
Pankaj Kumar
New Update
MS Dhoni can be made mentor of team india by BCCI for Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: बीसीसीआई (BCCI) और पीसीबी (PCB) के बीच एशिया कप को लेकर महीनों से चला आ रहा विवाद खत्म हो गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाईब्रिड मॉडल को स्वीकार करते हुए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की तारीखें घोषित कर दी हैं. 15 जुन को एसीसी द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक ये टूर्नामेंट 31 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक खेला जाएगा.

पहले 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो बाद के 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. आयोजक पाकिस्तान ही रहेगा. इस बड़े टूर्नामेंट की तारीख आ जाने के बाद बीसीसीआई भी सक्रिय हो गई है और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को टीम इंडिया में एक नई भूमिका देने के फैसले पर विचार कर रही है.

एम एस धोनी को मेंटर बना सकती है बीसीसीआई

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. फील्ड पर मिनटों में मैच को भारत के पक्ष में करने के लिए उन्हें जाना जाता है. हाल में बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसलिए, बीसीसीआई एमएस धोनी को भारतीय टीम का मेंटर बनने का प्रस्ताव दे सकती है. इसके पीछे क्रिकेट बोर्ड का मकसद पूर्व कप्तान के अनुभव और रणनीति का लाभ उठाते हुए एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत की जीत का झंडा फहराना है.

6 साल पुराना बदला लेने का मौका

Asia Cup 2023-MS Dhoni

भारत और पाकिस्तान के बीच 2017 में इंग्लैंड में ICC की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था. धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वो मैच खेल रहे थे. उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अगर मिस्टर कूल को बीसीसीआई एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाती है, तो उनके पास 6 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका होगा.

जल्द नए रोल में नजर आएंगे एम एस धोनी!

Asia Cup 2023-MS Dhoni

अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाने का फैसला लेती है तो मेंटर के रुप में टीम इंडिया के लिए उनकी ये दूसरी पारी होगी. 2021 में यूएई में खेले गए विश्व कप में भी वे मेंटर की भूमिका निभा चुके हैं. हालांकि, तब भारतीय टीम को इसका कुछ खास लाभ नहीं हुआ था तब कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री थे.

ये भी पढ़ें- एशिया कप में विराट कोहली होंगे कप्तान, रोहित शर्मा को मिलेगा आराम, जय शाह ने विरोधियों के खिलाफ बनाया बड़ा प्लान

bcci MS Dhoni asia cup 2023