"200 रन कम नहीं थे", पंजाब के खिलाफ हार के बाद आगबबूला हुआ एमएस धोनी, गेंदबाजों की लगा डाली क्लास

author-image
Lokesh Sharma
New Update
पंजाब के खिलाफ हार के बाद आगबबूला हुआ एमएस धोनी, गेंदबाजों की लगा डाली क्लास

एमएस धोनी: आईपीएल 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एमएस धोनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन एंड कम्पनी को 201 रनों का पहड़ानुमा लक्ष्य रखा था। जवाब में पंजाब की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सीएसके की टीम को 4 विकेट से हराया। हार के बाद एमएस धोनी अपनी गेंदबाजी लाइन अप पर काफी ज्यादा भड़के हुए नजर आए। उन्होंने मैच के बाद अपने गेंदबाजो की खबर लेते हुए एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

अपने गेंदबाजो पर भड़को एमएस धोनी

publive-image

इस मैच में आखिरी ओवर में पंजाब को जीतन के लिए 9 रनों की दरकार थी। लेकिन, तेज गेंदबाज मतीक्षा पथीराना इन रनो का बचाने में नाकम रहे और टीम को 4 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद एमएस धोनी ने कहा कि,

"हमें इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि क्या किया जाना है। आखिरी के कुछ ओवर जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम 10-15 और रन बना सकते थे। हमारी गेंदबाजी को कुछ अच्छा करने की जरूरत थी। धीमे गेंदबाज ने मैच में पकड़ बनाई। हमारे बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं।

मुझे लगता है कि 200 बराबर था लेकिन हमने दो खराब ओवर फेंके। हम परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। आप उस तरफ हिट नहीं करना चाहते थे। आपको यह देखने की जरूरत है कि समस्या क्या है। निष्पादन या योजना। पथिराना ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। पहले छह ओवर हम बेहतर कर सकते हैं। किस लाइन में गेंदबाजी करनी है।"

सिकंदर रजा ने सीएसके के जबड़े से छीनी जीत

पहले बल्लेबाजी कररते हुए सीएसके की टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य रखा था कि जिसे बना पाना पंजाब के लिए आसान नहीं लग रहा थे। लेकिन, पंजाब की धाकड़ बल्लेबाजी लाईन ने चेन्नई के जबड़े से जीत छोनी ली। सिकंदर रजा ने मुश्किल वक्त में आकर टीम के लिए महतवपूर्ण पारी खेली। उनकी पारी में खास बात यह रही कि उन्होंने सीएसके गेंदबाजो को लगातार रिमांड पर रखना जारी रखा था। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर रजा ने तीन रन दौड़कर 4 विकेट से जीत हासिल की।

MS Dhoni एमएस धोनी CSK vs PBKS IPL 2023