New Update
MS Dhoni : 43 वर्षीय एमएस धोनी आईपीएल 2024 में सीएसके की ओर से भाग ले रहे हैं. अब तक खेले गए 11 मैच में धोनी केवल 2 ही मैच में आउट हुए हैं. इस सीज़न माही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. 5 मई को पंजाब और सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में धोनी गोल्डेन डक पर आउट हुए. लेकिन उन्होंने इस मैच में इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
MS Dhoni ने रच दिया इतिहास
- एमएस धोनी (MS Dhoni )इस मैच में अपनी पहली ही गेंद पर 0 रन पर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. लेकिन धोनी ने आईपीएल के इतिहास में बड़ा कारनामा कर दिया.
- वे पहले आईपीएल में 150 कैच पकड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने ये कारनामा 261 मैच में अपने नाम किया है. इस मैच में उन्होंने जितेश शर्मा का कैच लपका था.
- कैपटन कूल कहे जाने वाले धोनी इस सीज़न अपनी विकेटकीपिंग के अलावा अपनी बल्लेबाज़ी से भी खासा प्रभावित कर रहे हैं. वे अंत में आकर सीएसके के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
धोनी के बाद दिनेश कार्तिक सबसे सफल विकेटकीपर
- धोनी के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं, जो अब तक 141 कैच छोड़ चुके हैं. इसके बाद ऋद्धिमान साहा है, जिन्होंने अब तक 119 कैच लपके हैं.
- वहीं चौथे स्थान पर 75 कैच पकड़ने वाले ऋषभ पंत का नाम है. वहीं पांचवे स्थान पर पार्थिव पटेल हैं. जिन्होंने 65 कैच को अपने नाम किया है. वहीं नमन ओझा भी 65 कैच के साथ 6वें स्थान पर हैं.
यहां देखें वीडियो-
MS Dhoni becomes the first player in IPL history to complete 150 catches. 🐐 pic.twitter.com/Kr8TYcLJ5A
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2024
कैसा रहा है एमएस धोनी के लिए आईपीएल 2024
- अब तक एमएस धोनी ने 11 मुकाबले में भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 55 की औसत के साथ 7 पारी में 110 रनों को अपने नाम किया है. उनका उच्च स्कोर 37 रन है. माही ने 9 छक्के और 10 चौके अपने नाम किया है.
- पिछले सीज़न भी उन्होंने 16 मैच में 24 की औसत के साथ 104 रनों को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: गावस्कर ने विराट कोहली के बयान पर किया पलटवार, स्ट्राइक रेट पर सवाल करने वालों का सपोर्ट करते हुए दे डाला ऐसा बयान