MS Dhoni: साल 2008 में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी, जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया था. शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने इस टूर्नामेंट का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. अब तक आईपीएल के 16 संस्करण खेले जा चुके हैं. 17वें सीज़न का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है.
20 फरवरी 2024 को आईपीएल नीलामी के 16 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में इस प्रतियोगिता को और भी खास बनाने के लिए ऑल टाइम फेवरेट टीम चुनी गई है. खास बात ये है कि इस टीम को चुनने के लिए 70 से ज्यादा खेल पत्रकारों और कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में शामिल किया गया था, जिसमें एमएस धोनी को कप्तानी सौंपी गई है. इसके अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है.
MS Dhoni बने ऑल टाइम फेवरेट कप्तान
सीएसके को पांच बार का खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni)को आईपीएल का ऑलटाइम फेवरेट कप्तान बनाया गया है. वहीं रोहित शर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई है, जबिक उन्होंने भी मुंबई इंडियंस को पांच बार खिताब जीताया है. एक्सपर्ट का मानना है कि रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान है, लेकिन एमएस धोनी के आगे उनकी कप्तानी फीकी है. टीम को चुनने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में वसीम अकरम, मैथ्यू हेडन, टॉम मूडी,डेल स्टेन जैसे दिग्गज शामिल हुए थे.
विराट कोहली के साथ सुरेश रैना को भी मिली जगह
दिग्गजों ने विराट कहली के अलाला मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना को भी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, सूर्यकुमार यादव और मिस्टर 360 कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स को भी हिस्सा बनाया गया है. इसके अलावा ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला, जबकि स्पिनरों में राशिद खान, सुनील नरायण और युज़वेंद्र चहल को भी मौका दिया गया है. वहीं जसप्रीत बुमराह को भी बतौर तेज़ गेंदबाज़ शामिल किया गया है.
दिग्गजों द्वारा चुना गया आईपीएल का ऑलटाइम फेवरेट स्क्वाड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नारायण, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के बाद अब IPL का सबसे बड़ा स्टार भी मुंबई इंडियंस से खेलेगा, IPL 2024 से पहले फिर मचा हडकंप