MS Dhoni: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने दल में बड़ा बदलाव करने के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि इस बार कई बड़े खिलाड़ी भी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. हालांकि आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले एमएस धोनी की एक नीलामी में एंट्री हुई थी. लेकिन उन्हें उम्मीद से कम पैसे मिले. उन्हें केवल 13 लाख रुपये ही मिल सके, जबकि विराट कोहली को उनसे ज्यादा पैसे मिले.
MS Dhoni को मिले 13 लाख
- दरअसल हाल ही में केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने बच्चों की मदद के लिए एक ऑक्शन आयोजित किया था. इस ऑक्शन में एमएस धोनी के अलावा विराट कोहली के बल्ले और भी कई चीज़ों शामिल की गई थी.
- इस ऑक्शन में विराट कोहली की जर्सी 40 लाख रुपये में खरीदी गई. जबकि उनका गलव्स 28 लाख में बिका. वहीं रोहित शर्मा का बल्ला इस ऑक्शन में 24 लाख का बिका, जबकि धोनी का बल्ला महज 13 लाख में ही बिक सका.
- वहीं राहुल द्रविड़ का बल्ला 11 लाख तो केएल राहुल की जर्सी 11 लाख में बिकी. इस ऑक्शन में कोहली और रोहित से कम पैसे एमएस धोनी के बल्ले को मिले.
Kohli's Jersey - 40 LAKHS.
Kohli's gloves - 28 LAKHS.
Rohit's bat - 24 LAKHS.
Dhoni's bat - 13 LAKHS.
Dravid's bat - 11 LAKHS.
Rahul's Jersey - 11 LAKHS.In the auction conducted by KL Rahul & Athiya for helping needy children 👌 pic.twitter.com/jnYxmLkD2p
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2024
आईपीएल 2025 पर भी धोनी पर निगांहे
- बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी के बीच हाल ही में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने दल में कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सलाह दी थी.
- जिसमें 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल करने की सलाह दी गई थी. अगर बीसीसीआई इस बात को मान लेता है तो सीएसके अपने दल में धोनी को आसानी के साथ रिटेन कर सकती है. सीएसके एक साल के लिए धोनी को 12 करोड़ रुपये देती है.
ऐसा रहा था प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के लिए एक फीनिशर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 53.67 की औसत के साथ 161 रन बनाए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 220.55 का रहा था.
ये भी पढ़ें: 2 जिगरी दोस्तों ने किया ‘गब्बर’ का करियर बर्बाद, टीम इंडिया में जगह मिलना हुआ मुश्किल, जल्द करेंगे संन्यास का ऐलान