MS Dhoni की कप्तानी में 3 खिलाड़ियों का चमक गया करियर, मैच विनर बनकर आए सामने

Published - 25 Mar 2022, 07:18 AM

csk

MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के पहले मुकाबले में कुछ ही घंटे बचे हैं। सब को आईपीएल 2022 का बेसब्री से इंतज़ार है। आईपीएल 2022 के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। सीएसके के द्वारा जारी की गए बयान में कहा गया था कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है। जिसके बाद फ्रैंचाइज़ी ने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया।

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईपीएल में एमएस (MS Dhoni) धोनी की कप्तानी में फले-फूले और आज उनका नाम टीम इंडिया के खूंखार खिलाड़ियों में शामिल है। तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में....

MS Dhoni की कप्तानी में निखरे ये 3 खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन

ms dhoni

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के बेस्ट स्पिनर में से एक हैं। अपनी दमदार गेंदबाजी के कारण वह किसी भी पिच पर विरोधी टीम के विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। रविचंद्रन आश्विन ने साल 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेला है। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में वह सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे।

रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का जवाव देना लोहे के चने चबाने से कम नहीं हैं। जब वह बॉलिंग करने आते हैं तो बल्लेबाजों के पैर कांपने लगते हैं। उनकी कैरम बॉल को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है। वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकते हैं। वह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में और ज्यादा निखरकर आएं हैं।

रवींद्र जडेजा

ms dhoni

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से तो हर कोई परिचित है। हाल ही में हुई श्रीलंका टेस्ट सीरीज में उन्होंने जो शानदार प्रदर्शन दिखाया था वह काबिले तारीफ है। वह भारतीय टीम (Team India) के शानदार ऑलराउंडर में से एक है।

उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धुआंधार बल्लेबाजी से सबके दिलों पर राज किया है। इसके अलावा वह फील्डिंग के भी बड़े महारथी हैं।रवींद्र जडेजा निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। वहीं अगर उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनकी गेंदों को खेलना हर किसी के बस की बात नहीं है।

रवींद्र जडेजा के स्पिन के जादू से आजतक कोई भी बच नहीं पाया है। उनके चार ओवर सीएसके टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। धोनी (MS Dhoni) की निगरानी में खेलते हुए उन्होंने टीम इंडिया के तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है। जडेजा ने आईपीएल के 200 मैचों में 2386 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 127 विकेट भी हासिल किए हैं। बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) के कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके ने रवींद्र जडेजा को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

दीपक चाहर

ms dhoni

भारतीय टीम (Team India) के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई जीताऊ पारी खेली है। उन्होंने साल 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था और तब ही से वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सीएसके ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपये की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।दीपक चाहर धीमी गति से गेंद कराने में माहिर हैं। दीपक चहार टी20 क्रिकेट में अपनी धीमी गति की गेंदों पर विकेट हासिल कर लेते हैं। जब वह अपनी फॉर्म में होते हैं तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते।

उनके आईपीएल करियर की बात करें तो, दीपक ने अभी तक आईपीएल के 63 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने कुल 59 विकेट अपने नाम किए हैं। इन मुकाबले के दौरान उनका इकोनामी 7.8 का रहा है। चाहर पारी की शुरुआत में ही विकेट चटका देते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका दौरे पर कमाल की गेंदबाजी की थी। ऐसे में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में निखरकर वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर