एमएस धोनी: 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच एक जबरदस्त मुकाबला खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स की जीत हुई. सीजन में राजस्थान की ये चेन्नई पर दूसरी जीत है. लगातार दो हार के बाद मिली इस जीत से राजस्थान को राहत मिली है वहीं चेन्नई की लगातार 3 जीत का सिलसिला टूट गया है. हार से चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी निराश नजर आए. इस मैच के दौरान एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला जब माही अपने ही गेंदबाज पर चीखते-चिल्लाते नजर आए. इससे पहले आपने शायद ही कैप्टन कूल को इतने गुस्से में देखा होगा. इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है.
कैप्टन कूल का LIVE मैच में फूट पड़ा गुस्सा, गेंदबाज भी रह गया हक्का-बक्का
एमएस धोनी (MS Dhoni) को मैच के दौरान चाहे परिस्थिति कैसे भी हो शांत देखा जाता है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए इस मैच में धोनी का धैर्य भी जवाब दे गया. ये वाकया राजस्थान की पारी के 15 वें ओवर की चौथी गेंद पर घटा. गेंदबाज थे मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और स्ट्राइक पर थे शिमरोन हेटमायर.
हेटमायर पथिराना (Matheesha Pathirana) की गेंद को विकेट के पीछे खेल सिंगल के लिए दौड़ लगा दी. धोनी ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइक पर निशाना लगाया लेकिन विकेट और थ्रो के बीच में पथिराना आ गए. इतना ही नहीं गेंदबाज से गेंद मिस हो गई और हेटमायर (Shimron Hetmyer) थ्रो से बच गए. इस वाकया को देखने के बाद तो एमएस (MS Dhoni) के सब्र का बांध ही टूट गया और वो पथिराना पर काफी चीखते-चिल्लाते हुए नजर आया. ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. माही का इस तरह गुस्सा देख फैंस भी हैरान हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी और एमएस धोनी की टीनम को 32 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द मैच
सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक और बेहतरीन पारी खेली और इंडियन प्रीमियर लीग का अपना बेस्ट स्कोर बनाया. यशस्वी ने 43 गेंदों पर 4 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. जायसवाल की पारी की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स 202 का बड़ा स्कोर बनाने और चेन्नई को हराने में कामयाब हो पाई. ये ही वजह रही कि जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
NEVER SEEN #Dhoni THIS ANGRY #CSKvRR #MSDhoni #csk #IPL2023 #ChennaiSuperKings #BCCI pic.twitter.com/Xn5y2ybovn
— Sakshi Dewangann (@SakshiDewangann) April 27, 2023
ये भी पढ़ें- चॉकलेट के लिए बनाए रन, CSK को अपने दम पर बनाया चैंपियन, अब चेन्नई का कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे यह खिलाड़ी