VIDEO: दौलत-शोहरत हासिल करने के बाद भी जमीन से जुड़े हैं एमएस धोनी, अपने गांव पहुंचते ही किया दिल जीतने वाला काम
Published - 16 Nov 2023, 12:22 PM

Table of Contents
MS Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व और मौजूदा सीएसके कप्तान एमएस धोनी के प्रशंसक पूरे देश में हैं. बेशक वह फिलहाल क्रिकेट खेलते नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनके फैंस उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। ऐसा ही कुछ उन्होंने हाल ही में किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान बुजुर्ग महिलाओं के पैर छू रहे हैं.
परिवार के साथ पैतृक गांव पहुंचे MS Dhoni
मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) हाल ही में उत्तराखंड के अल्मोडा स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी थीं. धोनी को गांव में देखकर उनके प्रशंसक खुशी से उछल पड़े. इस दौरान धोनी का जोरदार स्वागत किया गया. माही के गांव पहुंचकर उन्होंने अपने कई फैंस से मुलाकात की और उनके साथ फोटो क्लिक करवाई.
इसके अलावा वह अपने गांव के स्थानीय लोगों से भी मिलते दिखे, जहां उन्होंने कुछ बुजुर्ग महिलाओं से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उन महिलाओं के पैर छुए. पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो -
Most down to earth cricketer @msdhoni for countless reasons.
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) November 16, 2023
Here's the unseen version from the much loved video!! 😇❤️ pic.twitter.com/cMmdT9yVut
माही बड़ों से आशीर्वाद लेते नजर आए
वीडियो में एमएस धोनी (MS Dhoni) को पैर छूकर आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी पत्नी भी गवाह के तौर पर नजर आईं. वो भी सभी से मिलते हुए. उन महिलाओं के पैर छूते नजर आए. वह आशीर्वाद लेती भी नजर आईं. माही और उनकी पत्नी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस भी धोनी की खूब तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान एमएस धोनी ने अपने कुल देवता भगवान गोरखनाथ की पूजा की. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
माही आखिरी बार 2003 में लाओली गांव आये
मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) का पैतृक गांव लाओली में है. वे आखिरी बार 2003 में लाओली गांव आए थे, फिर दोबारा नहीं गए। सभी जानते हैं कि माही रांची का बेटा है. लेकिन उत्तराखंड स्थित उनके पैतृक घर में कई लोगों को यह बात नहीं पता थी. हालाँकि, धोनी का जन्म वहाँ नहीं हुआ था। मालूम हो कि माही के माता-पिता उनके जन्म से पहले ही रांची चले गये थे.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, लिस्ट में टीम इंडिया को परेशान करना वाला प्लेयर भी शामिल
Tagged:
MS Dhoni team india