पहले दी बधाई फिर लगाया गले, दिल्ल-चेन्नई के मैच के बाद दिखा एमएस धोनी और ऋषभ पंत के बीच याराना, वायरल हुआ VIDEO
Published - 01 Apr 2024, 07:13 AM

Table of Contents
MS Dhoni: 31 मार्च को आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को पराजित करते हुए सीज़न में पहली जीत दर्ज की. मैच काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला गया था. हालांकि आखिरी में बाज़ी दिल्ली ने मार ली. मैच के बाद सोशल मीडिया पर एमएस धोनी और ऋषभ पंत की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों का याराना देखनो को मिल रहा है. फैंस इस तस्वीर को खासा पसंद भी कर रहे हैं.
ऋषभ पंत ने लगाया MS Dhoni को गले
- सीएसके को आखिरी ओवर में 40 रनों की दरकार थी. मैच दिल्ली की झोली में जा चुका था. सीएसके की ओर से आखिरी ओवर में एमएस धोनी बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
- उन्होंने आखिरी ओवर में 2 छक्के और 2 चौके लगाए. आतिशी बल्लेबाज़ी करने के बाद भी धोनी अपनी टीम को मैच नहीं जीता पाए.
- हालांकि मैच के बाद माही और पंत की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें पंत ने माही को गले लगा लिया. इस तस्वीर को अब इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
Pant hugging Dhoni after the match.
- A beautiful moment. pic.twitter.com/jNeHAwefgN— Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2024
ये भी पढ़ें: DC vs CSK: चेन्नई की हार नहीं टाल सकी एमएस धोनी की ताबड़तोड़ पारी, दिल्ली ने विशाखपट्टनम में हासिल की 20 रन से जीत
दोनों साझा करते हैं खास बॉन्ड
- पंत ने साल 2017 में भारत के लिए खेलना शुरू किया था. ऐसे में माही भी उस वक्त भारतीय टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ नियामित सदस्य थे.
- पंत ने धोनी से इस दौरान काफी कुछ सीखा है. इसके अलावा जब पंत एक्सीडेंट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. तब दोनों को एक साथ कई त्योहार में नज़र आए थे.
- पंत और धोनी का याराना किसी से छुपा नहीं है. दोनों खासा बॉन्ड साझा करते हैं.
दोनों की तूफानी पारी
- सीएसके और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में पंत ने धुआंधार पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में 32 गेंद में 51 रनों का योगदान दिया, जिसमें 5 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल हैं.
- वहीं धोनी ने भी सीएसके की ओर से 231.25 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की और 16 गेंद में 3 छक्के के अलावा 4 चौके की मदद से 37 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत