CSK की जीत के बाद दौड़कर धोनी से जा लिपटी बेटी जीवा, तो पिता ने लगाया गले फिर खींची फ़ोटो, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Nishant Kumar
New Update
CSK की जीत के बाद दौड़कर धोनी से जा लिपटी बेटी जीवा, तो पिता ने लगाया गले फिर खींची फ़ोटो, VIDEO हुआ वायरल

CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर 27 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान एमएस धोनी ने अपना जलवा दिखाते हुए दो छक्कों के साथ पारी का अंत किया। माही की इस छोटी सी पारी को देखकर फैंस काफी खुश हुए. इस दौरान एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक खास फैन धोनी को चीयर करता नजर आया।

बता दें कि धोनी की बेटी जीवा अपनी मां साक्षी के साथ मैच देखने पहुंची थीं. आखिरी ओवर में अपने पिता को छक्के लगाते देख जीवा काफी खुश नजर आईं, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसी बीच धोनी और जीवा का एक और क्यूट वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है।

पिता धोनी से मिलने मैदान में पहुंची जीवा

publive-image

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच खत्म होने के बाद जीवा अपने पिता से मिलने मैदान में आ जाती हैं। मैच के बाद जीवा दौड़कर अपने पिता के पास गईं और उन्हें गले लगाया। धोनी और जीवा के इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. पिता और बेटी की इस प्यारी बॉन्डिंग को देखकर फैंस खूब प्यार का इजहार कर रहे हैं.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि धोनी जब बल्लेबाजी करने उतरे तो जीवा ने भी स्टैंड में बैठकर उनके छक्कों का लुत्फ उठाया। वे ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाते नजर आए। एमएस धोनी ने 9 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाते हुए 20 रन बनाए और जीवा ने अपने पिता की सराहना की।

देखें धोनी और जीवा का प्यारा सा वीडियो

सीएसके ने दर्ज की शानदार जीत

गौरतलब हो कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 167 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 140 रन ही बना पाई। इस वजह से मैच 27 रन से हार गया। टूर्नामेंट में सीएसके की यह सातवीं जीत थी और उसकी मदद से चेन्नई अब 15 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। चेन्नई ने मेगा लीग के प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बता दें कि चेन्नई को इस सीजन में दो लीग मैच और खेलने हैं। सीएसके अपने अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी जो 14 मई को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ेंKKR का यह खिलाड़ी बन सकता है अगला युवराज सिंह, खुद हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

MS Dhoni CSK vs DC