'हम दोस्त नहीं हैं...', धोनी के खिलाफ युवराज सिंह ने पहली बार उगला जहर, पिता योगराज की तरह माही पर उछाले जमकर कीचड़

Published - 05 Nov 2023, 07:38 AM

ms dhoni and i are not friends said yuvraj singh because of this reasons

Yuvraj Singh: भारत विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुँच चुका है. भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि 2011 के बाद एक बार फिर टीम इंडिया विश्व चैंपियन बनेगी. भारतीय टीम के विश्व चैंपियन बनने का जिक्र जब भी चलता है तो वो बिना युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पूरा नहीं हो सकता. 2007 में टी 20 और 2011 में वनडे विश्व कप टीम इंडिया ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जरुर जीता था लेकिन इन दोनों टूर्नामेंट के सबसे बड़े हीरो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) थे जिन्होंने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और गेंदबाजी से यादगार प्रदर्शन किया था. विश्व कप 2023 के दौरान भी अक्सर युवराज चर्चा में आ जाते हैं. अब उनका एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने धोनी के साथ अपने रिश्तों का जिक्र किया है.

हम दोस्त नहीं है- युवराज सिंह

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) हाल ही में यूट्युबर रणवीर अलाहाबादिया को एक इंटरव्यू दिया. इस पॉडकास्ट में रणवीर ने युवराज से उनके और धोनी के बीच रिश्ते कैसे हैं, क्या वे दोनों अच्छे दोस्त हैं, ऐसा सवाल पूछा. जिसके जवाब में पूर्व क्रिकेटर ने कहा,

'मैं और धोनी दोस्त नहीं हैं. हां हम जब क्रिकेट खेलते थे तो उस समय हमें देश के लिए एक साथ 100 प्रतिशत देना होता था और वो हम देते थे. अब हम दोनों रिटायर हो चुके हैं. उनकी अपनी जिंदगी है मेरी अपनी जिंदगी है. अभी भी मिलते हैं तो बातें होती हैं नई पुरानी लेकिन दोस्ती जैसा कुछ नहीं है. मैं उनके लिए अच्छा सोचता हूँ उम्मीद करता हूँ वो भी अच्छा सोचते होंगे.'

पहली बार धोनी पर बोले युवराज

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और एमएस धोनी को एक अच्छा दोस्त माना जाता है. इन दोनों ने न सिर्फ 2 विश्व कप भारत को जीताएं हैं बल्कि एक साथ न जाने कितने मैचों में जीत दिलाई है. लेकिन युवराज के हालिया इंटरव्यू से ये बात स्पष्ट हो गई कि धोनी के साथ उनका रिश्ता प्रोफेशनल ज्यादा था जो देश के लिए था.

योगराज सिंह के निशाने पर रहते हैं धोनी

Yograj Singh with Yuvraj Singh

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पहली बार सार्वजनिक रुप से एमएस धोनी को लेकर कुछ कहा है लेकिन उनके पिता और पूर्व क्रिकेटर जोगराज सिंह हमेशा एसएस धोनी की आलोचना करते रहते हैं. जोगराज सिंह सार्वजनिक रुप से कई बार कह चुके हैं कि युवराज के करियर के समय से पहले समाप्त करने में धोनी का बड़ा रोल रहा है.

ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर विराट कोहली के लिए आई बुरी खबर, ICC ने दिया बड़ा झटका, सामने आई चौंका देने वाली वजह

Tagged:

team india MS Dhoni yuvraj singh